नवाज का सरकार बनाने ऐलान… शहबाज शरीफ को सौंपा जिम्मा, चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी… – भारत संपर्क

0
नवाज का सरकार बनाने ऐलान… शहबाज शरीफ को सौंपा जिम्मा, चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी… – भारत संपर्क
नवाज का सरकार बनाने ऐलान... शहबाज शरीफ को सौंपा जिम्मा, चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी PML-N

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में काउंटिंग अपने अंतिम दौर में है और इमरान खान की पार्टी के साथ-साथ नवाज शरीफ ने भी अपनी पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शीर्ष नेता नवाज शरीफ ने कहा है कि उनकी पार्टी आम चुनावों के बाद ‘एकल सबसे बड़ी पार्टी’ बनकर उभरी है. उन्होंने पाकिस्तान में नई सरकार बनाने का ऐलान किया है. साथ ही यह भी कहा कि पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती. शरीफ के ऐलान के बाद पाकिस्तान में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज शुक्रवार को लाहौर में एक संबोधन के दौरान कहा, “हम सभी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के जनादेश का सम्मान करते हैं.” उन्होंने कहा कि देश को संकट से बाहर निकालना पीएमएल-एन की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने देश में नई सरकार बनाने की कोशिश का ऐलान कर दिया.

इस बीच मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी लाहौर पहुंच गए हैं और सरकार गठन के संबंध में पीएमएल-एन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. यह घटनाक्रम नवाज शरीफ की ओर से केंद्र में एकता सरकार बनाने के प्रस्ताव के बाद आया है.

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के जनादेश का सम्मान करते हैं, और उन्हें देश के भविष्य के लिए पूर्व सत्तारूढ़ दल को साथ आने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने यह भी कहा, “हमारा एकमात्र एजेंडा समृद्ध पाकिस्तान है.” भविष्य की ‘एकता सरकार’ का संकेत देते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि यह सभी दलों का दायित्व है कि वे मिलकर सरकार बनाएं और पाकिस्तान को मौजूदा संकट से बाहर निकालें.

3 बार के पीएम शरीफ ने कहा, “यह सिर्फ मेरी या इशाक डार की जिम्मेदारी नहीं है. यह हर किसी का पाकिस्तान है. अगर हम सब मिलकर काम करेंगे तभी पाकिस्तान इस संकट से बाहर निकल सकेगा.”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कम से कम 10 साल की स्थिरता की जरूरत है. जो लोग टकराव के मूड में हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम कोई जंग नहीं चाहते. पाकिस्तान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. हम सभी को एक साथ बैठकर मुद्दों को सुलझाना चाहिए और पाकिस्तान को 21वीं सदी में ले जाना चाहिए लेकिन हमारी गलती की वजह से हम पहले ऐसा नहीं कर सके.

हालांकि नवाज शरीफ ने यह भी स्वीकार किया कि पीएमएल-एन के पास केंद्र में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है, ऐसे में उन्होंने अपने पूर्व गठबंधन के सहयोगियों से एक साथ बैठने और एकता सरकार बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, “मैंने शहबाज शरीफ को आज रात इस पर काम करने जिम्मा सौंपा है. मैंने उनसे आसिफ अली जरदारी, मौलाना फजलुर रहमान और खालिद मकबूल सिद्दीकी से मिलने के लिए कहा है.”

पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति किसी और संकट की अनुमति नहीं देती है. गठबंधन बनाने के लिए पहली बैठक आज रात होगी और शहबाज शरीफ और पार्टी के अन्य सदस्य इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने केंद्र में ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी बहुमत हासिल कर लिया है. हम केंद्र के साथ-साथ पंजाब में भी सेवा करेंगे.

वोटिंग के अगले दिन अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार पूरी दुनिया, खासकर पाकिस्तान के निकटतम पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क