नवाज शरीफ चौथी बार बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ ने किया दावा | Nawaz… – भारत संपर्क

0
नवाज शरीफ चौथी बार बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ ने किया दावा | Nawaz… – भारत संपर्क
नवाज शरीफ चौथी बार बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ ने किया दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी को संसदीय चुनाव में बहुमत मिलता है तो उनके बड़े भाई नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन पूर्ण जनादेश की स्थिति में नए नेता के बारे में फैसला गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा.

पूर्व पीएम शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष भी हैं. अगला प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर हमें साधारण बहुमत मिलता है तो नवाज शरीफ प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में फैसला गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद किया जाएगा.

नवाज शरीफ मेरे नेता और प्रधानमंत्री

शहबाज शरीफ से यह भी पूछा गया कि क्या वह अपने भाई पर शीर्ष पद का बोझ डालने के बजाय प्रधानमंत्री बनना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सवाल पर मेरी प्रतिक्रिया वही है जो मैंने अलग-अलग मौकों पर दी थी कि नवाज शरीफ मेरे नेता और प्रधानमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज ने पहले ही अलग-अलग साक्षात्कारों में खुलासा किया है कि विभिन्न अवसरों पर शक्तिशाली प्रतिष्ठान ने उन्हें बनने की पेशकश की थी अपने भाई के बजाय वो प्रधानमंत्री बनें, लेकिन उन्होंने हमेशा इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

शहबाज शरीफ के साथ अच्छे संबंध

प्रस्ताव का स्पष्ट कारण यह हो सकता है कि शहबाज शरीफ ने प्रतिष्ठान के साथ हमेशा अच्छे संबंध बनाए रखे. अप्रैल 2022 में इमरान खान के सत्ता से बाहर होने के बाद स्थापित एक दर्जन से अधिक दलों की गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में शहबाज ने कार्य किया. उन्होंने गठबंधन को बरकरार रखा और अगस्त में संसद का कार्यकाल समाप्त होने तक 16 महीने तक आसानी से शासन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क| धर्म पर एकदम से बदल गई PAK की सोच, मरियम नवाज बोलीं- सबका सम्मान जरूरी – भारत संपर्क| बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह