बेजा कब्जाधारियों की नजूल ने थमाया नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं…- भारत संपर्क

0

बेजा कब्जाधारियों की नजूल ने थमाया नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई तय, पदस्थापना के बाद से कलेक्टर ने दिखाए सख्त तेवर

कोरबा।जिले में पदस्थापना के बाद से ही नियम एवं कड़े अनुशासन का अलग पैमाना तय करते हुए कलेक्टर अजीत वसंत जनहित में लगातार सार्थक एवं कड़े फैसले ले रहे हैं ,ताकि शासन प्रशासन पर आम जनता का विश्वास और प्रगाढ़ हो सके। इसी कड़ी में उन्होंने औद्योगिक जिला कोरबा के विकास कार्यों के लिए आरक्षित बेशक़ीमती शासकीय भू -भाग को कब्जाधारियों से बचाने सूचना (साइन)बोर्ड लगाने विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। कोरबा जिले के इतिहास में यह अपने आप में पहला अनूठा सार्थक पहल है जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आ रहा,आमजन शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की सीधे जिले के मुखिया के समक्ष शिकायत पहुँचा रहे हैं। कलेक्टोरेट के शिकायत शाखा को स्वयं अपनी निगरानी में रख कलेक्टर श्री वसंत हर स्तर तथ्यात्मक शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मातहत अमलों से नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है कि गलती या गलत करते पाए जाने पर कोई नहीं बख्शे जाएंगे। जिले में शासकीय भूमियों पर बेख़ौफ कब्जा हो रहा। प्रशासन के कड़े फरमान के बावजूद शहरी क्षेत्र से लगे शासकीय भू -भाग पर कब्जा कर मकान,बाड़ी एवं बाउंड्रीवाल तन जा रहे। पुराना रिस्दा वार्ड क्रमांक 24 बालको के नागरिकों द्वारा ढेंगुरनाला पुल के ऊपर राखड़ डेम नर्सरी से बेजा कब्जा की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर नजूल तहसीलदार ने शासकीय भूमि पर मकान एवं बाड़ी बनाकर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी किया है। जिसमें 15 फरवरी तक न्यायालय में वैद्य दस्तावेज समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाने पर सबंधितों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।पुराना रिस्दा वार्ड क्रमांक 24 बालको निवासी गोवर्धन सिंह एवं अन्य ने कलेक्टर को शिकायत की थी कि ढेंगुरनाला पुल के ऊपर राखड़ डेम से लगे शासकीय भू -भाग पर अतिक्रमण कर मकान एवं बाउंड्रीवाल ,बाड़ी बनाए जा रहे। शिकायत पर प्रशासन ने तत्काल संजीदगी दिखाई। टी एल के आवेदन क्रमांक 93 /2024 दिनांक 24 /01 /2024 को दर्ज प्रकरण पर नगर निगम के अतिक्रमण शाखा ने प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रकरण तहसीलदार नजूल के पास प्रस्तुत किया गया था। तहसीलदार नजूल ने राजस्व निरीक्षक नजूल /नियमित एवं हल्का पटवारी से स्थल जांच कर प्रतिवेदन मांगा था। जिसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम रिस्दा प.ह.न.14 रानिम .पाड़ीमार ,तहसील व जिला कोरबा (छग) के शासकीय भूमि खसरा नंबर 736 /1 (मद बड़े झाड़ के जंगल )में से रकबा 30 बाई 30 वर्ग मीटर भूमि पर मकान एवं बाड़ी बनाकर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया गया है। तहसीलदार नजूल ने 9 फरवरी को कब्जाधारी संजय मरावी को 15 फरवरी को न्यायालय में दस्तावेज एवं जवाब के साथ उपस्थित होने नोटिस जारी किया है। न्यायालय में वैद्य दस्तावेज समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाने पर सबंधितों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क