NCERT New Textbooks: एनसीईआरटी ने लाॅन्च की 8वीं की नई किताबें, जानें क्या है…


एनसीईआरटी ने कक्षा 8वीं के लिए नई किताबें जारी की हैं.
Image Credit source: getty images
NCERT Books : नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 8वीं क्लास के लिए गणित की नई किताब ‘गणित प्रकाश’ लॉन्च की है. यह अब NCERT की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसे नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन (NCF-SE) 2023 के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
गणित को मजेदार और आसान बनाने के लिए पहेलियां, कहानियां और भारत की गणित से जुड़ी पुरानी विरासत को इस किताब में शामिल किया गया है. NCERT का कहना है कि यह किताब सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि शिक्षकों और माता-पिता के लिए भी मददगार होंगी, ताकि सीखने का माहौल बन सके. NCERT ने साइंस, सोशल साइंस, इंग्लिश और हिंदी जैसे सब्जेक्ट्स के लिए भी नई किताबें जारी की हैं.
पुराने और नए का संगम
साइंस की नई किताब भारत के वैज्ञानिक इतिहास को आधुनिक सिद्धांतों के साथ जोड़ती है. इसमें आचार्य कणाद के परमाणु सिद्धांत, भास्कर द्वितीय की खगोलीय जल घड़ियों और चेचक के शुरुआती इलाज जैसी ऐतिहासिक बातों का जिक्र है. किताब में क्या आपने सुना है? और हमारी वैज्ञानिक विरासत जैसे सेक्शन भी हैं, जो बच्चों में उत्सुकता जगाएंगे और उन्हें सदियों पुरानी भारतीय वैज्ञानिक सोच से जोड़ेंगे.
सोशल साइंस की किताब में नया नजरिया
सामाजिक विज्ञान की नई किताब, एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडिया एंड बियॉन्ड -पार्ट 1, भारतीय इतिहास को ज्यादा समावेशी तरीके से दिखाती है. इसमें मराठा इतिहास, सिख शासन, क्षेत्रीय नेता के बारे में विस्तार से बताया गया है. किताब दिल्ली सल्तनत और मुगल काल का भी गहराई से विश्लेषण करती है.
इंग्लिश, हिंदी, आर्ट की किताबें देंगी क्रिएटिविटी को बढ़ावा
नई इंग्लिश की किताबों में 5वीं के लिए संतूर और 8वीं के लिए पूर्वी’ में वास्तविक जीवन के सफल लोगों, महिला नेताओं और सांस्कृतिक कहानियों को शामिल किया गया है. 8वीं क्लास की आर्ट की किताब कृति और 5वीं क्लास की हिंदी की किताब वीणा को रचनात्मकता और भाषा सीखने को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. इन किताबों का लक्ष्य बच्चों में आलोचनात्मक सोच, सांस्कृतिक जागरूकता और अपनी पहचान की गहरी समझ विकसित करना है.
ये भी पढ़ें – DU के इस टॉप कॉलेज का नाम कैसे पड़ा मिरांडा हाउस? दिलचस्प है कहानी