एनसीएच के डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप- भारत संपर्क
एनसीएच के डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप
कोरबा। नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में पदस्थ सर्जन डॉ. अशोक कुमार के खिलाफ यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। कोयला मजदूर संघ ने इस मसले पर एसईसीएल बिलासपुर के प्रमुख चिकित्सा सेवा को पत्र लिखा है और डॉ. कुमार पर मरीज पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। यूनियन की ओर से बताया गया है कि डॉ. कुमार ओपीडी के समय अपने कक्ष में नहीं बैठते इससे मरीजों को परेशानी होती है। उनके द्वारा मरीजों को भी बाहर रेफर करने में रूचि नहीं ली जाती है। यूनियन का आरोप है कि डॉक्टर की ओर से ऐसे शब्दों का प्रयोग मरीजों के साथ किया जाता है जो अशोभनीय है। यूनियन का कहना है कि डॉक्टर कहते हैं कि बड़े डॉक्टर बैठे हैं उनसे इलाज करा लो।