पास में SI-इंस्पेक्टर की वर्दी, बनी थीं सिपाही… रीवा में 2 फर्जी महिला पु… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिविल लाइन पुलिस ने दो फर्जी महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है. महिलाएं नकली पुलिस बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की तैयारी में थी. लेकिन उससे पहले ही पकड़ी गईं. दोनों युवतियां पुलिस की वर्दी पहने हुए थीं और दोनों रीवा शहर की ही रहने वाली है. इनके पास से झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की वर्दी के साथ ही पुलिस का नकली आई कार्ड भी मिला है जिसका उपयोग ये टोल प्लाजा में करती थीं.
रीवा में सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम दो फर्जी महिला पुलिसकर्मियों को पकड़ा है जो पुलिस की वर्दी में थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों युवतियां वर्दी में घूम रही हैं और लोगों पर रौब दिखा रही है. वहीं ये भी जानकारी मिली थी कि किसी को भी अपना ठगी का शिकार बना रही थीं. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले आई जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस की वर्दी पहनकर करती थीं ठगी
जानकारी के मुताबिक, इनके पास मौजूद झोले में थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की भी वर्दी मिली है. युवतियां थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर की वर्दी को पहनकर समय समय पर अपना रौब दिखाती थीं. वहीं पुलिस हिरासत में ली गईं युवतियों के पास से पुलिस का नकली आई कार्ड भी मिला है जिसका उपयोग ये टोल प्लाजा में करती थीं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि किस उद्देश को लेकर इन्होंने ये नकली वर्दी पहन रखी थी और अभी तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस और कोड रेड टीम द्वारा की गई है.
पुलिस कर रही पूछताछ
सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि युवती पुलिस की वर्दी पहने पर घूम रही थीं. पुलिस टीम को दोनों युवतियों की गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवती किस उद्देश्य से फर्जी पुलिस कर्मी बनकर घूम रही थीं. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.