नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क

0
नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा. (फोटो क्रेडिट-PTI)
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में पोच इंविटेशन मीट में शानदार जीत दर्ज कर इस सीजन की शानदार शुरुआत की है. भारत के इस जेवलिन थ्रोअर ने 16 अप्रैल को वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर प्रतियोगिता में 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर टॉप रैंक हासिल किया. दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के 25 वर्षीय डौव स्मिट से रहे, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 82.44 मीटर था. नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन हालांकि उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर से कम था, जबकि स्मिट अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 83.29 मीटर के करीब पहुंच गए थे. दक्षिण अफ्रीका के एक और खिलाड़ी डंकन रॉबर्टसन 71.22 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे. नीरज ने ये कारनामा मैकआर्थर स्टेडियम में किया. यह वही स्टेडियम है जहां पर उन्होंने पांच साल पहले टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.
अपना बेस्ट करने से चूके नीरज चोपड़ा
इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 84.52 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर जीत दर्ज की. लेकिन यह उनका बेस्ट नहीं था. उनका बेस्ट 89.94 मीटर है, जो उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में हासिल किया था. चोपड़ा इस समय अपने नए कोच चेक गणराज्य के जॉन जेलेजनी की निगरानी में पोटचेफस्ट्रूम में अभ्यास कर रहे हैं. जेलेजनी तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं. नीरज चोपड़ा पिछले साल लंबे समय तक अपने कोच रहे जर्मनी के क्लॉस बार्टोनिट्ज से अलग हो गए थे.
नीरज मई में भारत में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर भाला फेंक प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे. चोपड़ा 16 मई को दोहा डायमंड लीग में एलीट प्रतियोगिताओं में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. भारत का यह स्टार जेवलिन थ्रोअर 2020 टोक्यो (गोल्ड) और 2024 पेरिस खेलों (सिल्वर) में लगातार ओलंपिक पदक जीते. चोपड़ा का पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है जो उन्होंने 2022 में हासिल किया था. वह पिछले लंबे समय से 90 मीटर का आंकड़ा छूने का प्रयास कर रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट है नीरज
पिछले साल पेरिस ओलिंपिक में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पीछे छोड़ा था जिसकी वजह से उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. नदीम ने स्वर्ण जीतने के साथ पेरिस ओलंपिक में नया रिकॉर्ड भी बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…