NEET MDS 2024 का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड | neet mds 2024…

0
NEET MDS 2024 का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड | neet mds 2024…
NEET MDS 2024 का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEET MDS 2024 का एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा. Image Credit source: freepik

नीट एमडीएस परीक्षा 2024 के लिए आज, 15 मार्च को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2024 (NEET MDS 2024) का आयोजन 18 मार्च को किया जाएगा.

एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया जाएगा. NEET MDS पेपर दो सेक्शन में होगा. सेक्शन A में 100 प्रश्न और सेक्शन B में 140 प्रश्न होंगे. नाट एमडीएस 2024 परीक्षा का रिजल्ट 18 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना हाॅल टिकट के उन्हें एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें – किस राज्य में MBBS की कितनी सीटें?

एडमिट कार्ड के साथ एक आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा. परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत ही किया जाएगा. एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

NEET MDS 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • नीट एमडीएस 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें.
  • हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि नीट एमडीएस दंत चिकित्सक अधिनियम 1948 के तहत कई एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक परीक्षा है. नीट एमडीएस 2024 के लिए रिजल्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 मार्च 2024 तक चली थी. NEET MDS की लगभग 6,200 सीटें 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा के अंतर्गत आती हैं और 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटा के तहत हैं.

पिछले साल की तुलना में इस साल हर श्रेणी के लिए NEET MDS परीक्षा शुल्क में कमी की गई थी. सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 3500 रुपए और पीडब्ल्यूडी, एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनी देओल की ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार… फ्लॉप से बचना है तो करनी होगी इतनी कमाई – भारत संपर्क| Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका – भारत संपर्क| गर्मी में घर पर बनाएं ये तीन तरह के मोहितो, झटपट बनकर हो जाएंगे तैयार| 16 बच्चे… स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के खातिर किया बड़ा काम – भारत संपर्क