NEET PG 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड | neet…

0
NEET PG 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड | neet…
NEET PG 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

NEET PG परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी. Image Credit source: freepik

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से 18 जून को नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. रजिस्टर्ड कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून को देश भर में निर्धारित एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा.

हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को सभी जानकारियों को ध्यान से जांचना होगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख, विकलांग व्यक्ति (यदि कोई हो), उम्मीदवार की श्रेणी, परीक्षा केंद्र का पता, आवेदन संख्या, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड और रिपोर्टिंग का समय दिया होता है.

ये भी पढ़ें – क्या लीक हुआ NEET UG का पेपर?

NEET PG 2024 Admit Card कैसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगे गए विवरण को दर्ज कर सबमिट करें.
  • हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, पैनकार्ड या फिर वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा.निर्धारित समय से देरी पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए 16 अप्रैल से 6 मई तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चली थी. करेक्शन विंडो 10 मई से 16 मई तक ओपन की गई थी. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 3,500 रुपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई थी.

वहीं एससी, एसटी और विकलांग कैंडिडेट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपए था. रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. नीट पीजी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी. शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर 2024 से शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर ये लिपस्टिक शेड होंगे परफेक्ट, लुक को देखते रह…| जनदर्शन में पहुंचे हरिचंद छत्तर के आवेदन पर हुई त्वरित कार्यवाही, वाहन का स्थायी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Uttarakhand TET Exam 2024 Admit Card जारी, 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा, इसे किया…| MP: सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश… मंदिर के आगे पेशाब करता दिखा युवक, हिंदू स… – भारत संपर्क| पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …