NEET PG 2024 परीक्षा जल्द होगी, जानें NBE अध्यक्ष ने क्या बताई डेट | NEET PG…

0
NEET PG 2024 परीक्षा जल्द होगी, जानें NBE अध्यक्ष ने क्या बताई डेट | NEET PG…
NEET PG 2024 परीक्षा जल्द होगी, जानें NBE अध्यक्ष ने क्या बताई डेट

नीट पीजी परीक्षा की डेट जल्द ही जारी की जाएगी. Image Credit source: freepik

नीट परीक्षा 2024 परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए बहुत ही काम की खबर है. एग्जाम की नई डेट जल्द जारी की जा सकती है. परीक्षा तारीख अलगे सप्ताह से पहले घोषित की जा सकती है. इस परीक्षा का आयोजन पहले 23 जून को किया जाना था लेकिन 22 जून को एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. अब परीक्षा का आयोजन फिर से नए सिरे से किया जाना है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत शेठ ने हाल ही कहा था कि नीट पीजी 2024 परीक्षा की नई डेट अगले सप्ताह से पहले जारी होने की संभावना है. एनबीई ने 22 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, पीजी को स्थगित कर दिया.

एग्जाम 23 जून को देश भर में आयोजित किया जाना था. रिपोर्ट्स के अनुसार एनबीई अध्यक्ष ने कहा कि अनुमोदन के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ एक योजना साझा की गई है और उसी के अनुसार परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो महीने में प्रक्रिया को समाप्त करने की उम्मीद है.

NEET PG 2024 परीक्षा क्यों हुई थी रद्द?

23 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को शुरू होने से 12 घंटे पहले रद्द कर दिया गया था. अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक या किसी अन्य तरह के मुद्दे की कोई रिपोर्ट नहीं थी. एनबीई के अनुसार परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती की जांच करना चाहता था और हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि इस प्रक्रिया में कोई भी प्रभावित नहीं कर सकता है.

पेपर लीक की कोई संभावना नहीं

एनईईटी पीजी परीक्षा में कहीं काई गड़बड़ी संभव नहीं है, क्योंकि हमारी परीक्षा कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित की जाती है, जिसका अर्थ है कि सब कुछ ऑनलाइन किया जाता है और प्रश्न पत्र कहीं भी प्रकाशित नहीं होता है. आमतौर पर, हम परीक्षा से लगभग एक घंटे पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराते हैं. इसलिए पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें – नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग की डेट घोषित, यहां चेक करें शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| Instagram पर वायरल होने के आसान तरीकें, खर्चा करे बिना बढ़ेंगे फॉलोअर्स |… – भारत संपर्क