NEET PG 2024 की फीस हुई कम, जानें अब कितना देना होगा परीक्षा शुल्क | NEET PG…
एग्जाम फीस में कटौती की गई है. Image Credit source: PTI
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG 2024 ) परीक्षा शुल्क में कमी की है. सभी श्रेणी के लिए परीक्षा शुल्क में 750 रुपए की कमी की गई है. अब सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के कैंडिडेट को 3,500 रुपए एग्जाम फीस देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी से संबंधित कैंडिडेट को 2,500 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
एनबीईएमएस की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार एनईईटी पीजी आवेदन शुल्क को कम करने का निर्णय परीक्षाओं में बैठने वाले लाखों उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है.संशोधित शुल्क 1 जनवरी 2024 से प्रभावी किया जाएगा. एनबीईएमएस अधिकारी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि यह शुल्क अब 2013 में उम्मीदवारों द्वारा भुगतान की गई फीस से कम है.
ये भी पढ़ें – IAF AFCAT 2024 का हाॅल टिकट जारी, यहां से करें डाउनलोड
कितना थी एग्जाम फीस?
2013 में सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए NEET PG आवेदन शुल्क 3,750 रुपए था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपए कर दिया गया था. 1 जनवरी, 2024 से इसे घटाकर 3,500 रुपए कर दिया गया है. 2013 में एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,750 रुपए था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपए कर दिया गया. इसे अब घटाकर 2,500 रुपए कर दिया गया है.
बता दें कि नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा. एग्जाम डेट जारी की जा चुकी है. अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है, जो जल्द ही शुरू होने की संभावना है.
NEET UG 2024
नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फरवरी 2024 से शुरू हो सकती है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार नीट यूजी 2024 एग्जाम का आयोजन 5 मई 2024 को देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. जल्द ही रजिस्ट्रेशन का विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी.