ये 5 टिप्स, जो CBSE 12वीं इकोनॉमिक्स में दिला सकते हैं 90% नंबर | CBSE class…

0
ये 5 टिप्स, जो CBSE 12वीं इकोनॉमिक्स में दिला सकते हैं 90% नंबर | CBSE class…


ये 5 टिप्स, जो CBSE 12वीं इकोनॉमिक्स में दिला सकते हैं 90% नंबर

CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. Image Credit source: PTI

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं. छात्रों के पास अब तैयारी करने के लिए सिर्फ 14 दिनों का समय और बचा है. 18 मार्च 2024 को सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा है. इकोनॉमिक्स को स्कोरिंग विषयों में से एक माना जाता है. अच्छी तैयारी कर छात्र इस पेपर में बेहतर स्कोर कर सकते हैं. यहां इस पेपर की तैयारी से संबंधित कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिसे फाॅलो कर स्टूडेंट्स इस विषय में 90 फीसदी तक स्कोर कर सकते हैं.

बता दें कि सीबीएसई ने अभी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए हाॅल टिकट नहीं जारी किया है. एडमिट कार्ड 1 फरवरी से 7 फरवरी के बीच जारी किए जा सकते हैं. हालांकि सीबीएसई ने परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करने के कोई आधिकारिक डेटज नहीं साझा की है.

ये भी पढ़ें – CBSE 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

शाॅर्टलिस्ट करें टाॅपिक्स

पूरे सिलेबस का अध्ययन करें, विशेष रूप से भारतीय अर्थशास्त्र के लिए और टाॅपिक को उनके महत्व के अनुसार शाॅर्टलिस्ट करें. इससे छात्र यह निर्धारित कर सकते हैं कि किस टाॅपिक को रोजाना कितना समय देना है. यह तैयारी को बेहतर करने में मदद करता है. किस टाॅपिक को बोर्ड परीक्षा में कितना वेटेज दिया जाता है. इसके लिए छात्र CBSE की ओर से जारी सैंपल पेपर को पढ़े.

नोट्स बनाएं

स्टूडेंट्स तैयारी करते समय नोट्स जरूर बनाएं. यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे लास्ट मिनट में तैयारी करने में बहुत मदद मिलती है. छात्र किसी और नोट्स पर भरोसा न करें. खुद से बनाएं नोट्स से ही तैयारी करें.

सैपल पेपर करें हल

छात्र तीन वर्ष के पुराने पेपर और सीबीएसई की ओर से जारी किए गए सैंपल पेपर को जरूर हल करें. इससे परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलती है. साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि किस टाॅपिक से कैसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं.

टाइम मैनेजमेंट

छात्र तैयारी के समय जो प्रश्न हल करें उसकी जांच भी करें. इससे यह पता चलता है कि तैयारी सही दिशा में हो रही है या नहीं. सबसे बड़ी बात, छात्र टाइम मैनेजमेंट तय कर तैयारी करें. सभी टाॅपिक को बराबर समय देना बहुत जरूर है. इससे तैयारी के समय एक भी चैप्टर नहीं छुटेगा.

ऐसे लिखे परीक्षा में जवाब

परीक्षा में सवालों का जवाब देते हैं अनावश्यक कहानियां लिखने से बचे. जवाब बहुत की सरल और स्पष्ट भाषा में लिखें. जवाब बहुत बड़ा न हो और उसमें पूछे गए सभी बिंदु शामिल होने चाहिए. अभी से छात्र रोजाना लिखने की प्रैक्टिस करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क| गाजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत | Israel created… – भारत संपर्क| साजिश या हादसा! लंबी है दुनिया में प्लेन क्रैश की लिस्ट, इन कद्दावर नेताओं ने गंवाई… – भारत संपर्क| हेयर कंडीशनर करते वक्त न करें ये गलतियां, चमकने की बजाय बालों को होगा नुकसान |…| MP: ‘ऐसी जिंदगी से अच्छा मैं मर जाऊं’… सुसाइड नोट लिख युवती ने खा लिया जह… – भारत संपर्क