NEET UG 2024: 6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग, SC ने फिर रोक लगाने से किया इनकार…

0
NEET UG 2024: 6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग, SC ने फिर रोक लगाने से किया इनकार…
NEET UG 2024: 6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग, SC ने फिर रोक लगाने से किया इनकार

नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी है. Image Credit source: PTI

नीट यूजी 2024 मामले में दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित करने के इनकार कर दिया. एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने शुक्रवार को कुछ नई याचिकाओं पर एनटीए से जवाब मांगा है.

लाइव लाॅ वेबसाइट के अनुसार सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने अनुरोध किया कि 6 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग स्थगित कर दी जाए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को NEET-UG परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है. जिस पर जस्टिस भट्टी ने कहा कि काउंसलिंग खुली और बंद नहीं होती. यह एक प्रक्रिया है. वहीं याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने दोबारा परीक्षा पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि NTA ने कोर्ट से महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई है. 1,563 उम्मीदवारों में से 753 पहले ही फेल हो चुके हैं.

एग्जाम रद्द हुआ तो अमान्य होगी काउंसलिंग

इससे पहले भी कोर्ट ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. कल कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा था कि दाखिले याचिकाओं के अंतिम नतीजे के अधीन होंगे और अगर परीक्षा रद्द कर दी जाती हैं तो काउंसलिंग भी अमान्य हो जाएगी.

ये भी पढ़ें

किसने दायर की थी याचिका?

यह याचिका नीट यूजी उम्मीदवार हितेन सिंह कश्यप और पलक मित्तल की ओर से दायर की गई थी, जिसमें परीक्षा के आयोजन में पेपर लीक और कदाचार के कथित मामलों की सीबीआई जांच की मांग की गई थी. याचिकाकर्ताओं ने अन्य बातों के साथ-साथ परीक्षा केंद्र में हेराफेरी के आरोप भी लगाए हैं.

पेपर लीक के पर्याप्त सबूत

याचिका में कहा गया है कि गुजरात पुलिस ने एक शिक्षक द्वारा 10 लाख रुपए लेकर NEET परीक्षा हल करने की पेशकश करने के बाद मामला दर्ज किया है. इसी तरह पटना, बिहार में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके साथ पटना में मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष दिए गए बयान के साथ NEET पेपर लीक की पुष्टि करने वाले पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क| ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क| उत्तर प्रदेश में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां पर मौजूद है खूबसूरत बीच| *एक बार फिर आत्मानंद स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट,दोनों पक्षों ने की…- भारत संपर्क| न्यूजीलैंड के साथ ये क्या हुआ, श्रीलंका ने की बुरी हालत, सिर्फ इतने रन पर ढ… – भारत संपर्क