NEET UG 2024: इस डेट से शुरू होगी काउंसलिंग, जानें कहां और कैसे करना होगा…

0
NEET UG 2024: इस डेट से शुरू होगी काउंसलिंग, जानें कहां और कैसे करना होगा…
NEET UG 2024: इस डेट से शुरू होगी काउंसलिंग, जानें कहां और कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था. Image Credit source: getty images

नीट यूजी मामले में सुनवाई के दौरान 11 जुलाई को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी और कुल चार राउंड में आयोजित की जाएगी. नीट यूजी मामले की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई तक से लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि काउंसलिंग के लिए कहां रजिस्ट्रेशन करना होगा और किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.

केंद्र सरकार ने कोर्ट में 11 जुलाई को कहा कि काउंसलिंग जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर चार राउंड में आयोजित की जाएगी. इस दौरान यदि कोई कैंडिडेट किसी भी कदाचार में शामिल हुआ पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान या उसके बाद भी किसी भी स्तर पर रद्द कर दी जाएगी.

NEET UG 2024 Counselling कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

नीट यूजी 2024 काउंसलिंग का आयोजन मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से किया जाएगा. मेडिकल की 85 राज्य कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग का आयोजन संबंधित राज्य काउंसलिंग की ओर से किया जाएगा. कैंडिडेट्स को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूत?

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट को नीट यूजी स्कोरकार्ड, आधिकारिक पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटी, शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स आदि अपलोड करना होगा. इन डाक्यूमेंट्स के बिना कोई भी कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकता है.

MBBS की कितनी सीटें?

मौजूदा समय में देश में एमबीबीएस की कुल 1,06,333 सीटें हैं, जिनमें से 55,648 सरकारी काॅलेजों में और 50,685 सीटें प्राइवेट मेडिकल काॅलेजों में हैं. वहीं देश में कुल 704 मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें 379 सरकारी और 315 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं.

कब हुई थी नीट यूजी परीक्षा?

एनटीए की ओर से 5 मई को नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था. एग्जाम 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर हुआ था और कुल 23 लाख से अधिक कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए थे. जल्द ही काउंसलिंग का डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें – DU, JNU और बीएचयू में कब शुरू होगा UG एडमिशन? जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क