NEET UG 2024: CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर | NEET UG result…


नीट मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है.
नीट यूजी परीक्षा 2024 के रिजल्ट पर चल रहे विवाद के बीच कोर्ट में याचिका दायर करने का सिलसिला जारी है. अब नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है, जिसमें पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है. याचिका में पेपर लीक और बड़े पैमाने पर नीट परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए गए हैं.
कोर्ट में याचिका हितेन सिंह कश्यप व अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दायर की गई है. याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा केंद्र में हेराफेरा का भी आरोप लगाया है. नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अलावा राजस्थान हाईकोर्ट सहित कुल करीब 7 कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये फैसला
नीट मामले में दायर तीन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने बताया कि कुल 1563 अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. अब इनके स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और इन्हें दोबारा से परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा. इसके बाद कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 23 जून को इन 1563 अभ्यर्थियों के लिए फिर से एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इसके नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे.
कांग्रेस ने भी की जांच की मांग
कांग्रेस ने भी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट यूजी परीक्षा की जांच कराने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि नीट परीक्षा में ग्रेस मार्क्स का ही मामला नहीं था. परीक्षा में धांधली हुई और पेपर लीक हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए और छात्रों को न्याय मिलना चाहिए.
NEET परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी।
धाँधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है।
NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दाँव पर लग गया है।
Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें ‘पैसे
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 13, 2024
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से 5 मई को किया गया था. एग्जाम में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था. इस बार नीट में कुल 67 कैंडिडेट्स को 720 में से 720 नंबर मिले हैं. वहीं हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से 6 अभ्यर्थियों को 720-720 नंबर मिले हैं. इसे लेकर अभ्यर्थी एनटीए पर परीक्षा में धांधली के आरोप रहा रहे हैं और फिर से नीट परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.