NEET UG 2024: री एग्जाम का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करें चेक | neet ug re exam…

0
NEET UG 2024: री एग्जाम का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे करें चेक | neet ug re exam…

NEET UG 2024: नीट यूजी री एग्जाम का रिजल्ट रविवार 30 जून को घोषित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए रिजल्ट जारी करेगा. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर रिजल्ट उपलब्ध करवा दिया जाएगा. जिसके बाद सभी स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी री एग्जाम 23 जून को आयोजित किया गया था. देशभर के कुल 6 केंद्रों पर एग्जाम कराया गया था. जिसमें कुल 1563 में से 863 छात्र शामिल हुए थे. एग्जाम देने के बाद से ही सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार था जो आज खत्म हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 30 जून तक रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था.

स्टूडेंट्स ऑफिशियल साइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इन स्टेप को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

  • बेवसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • डाउनलोड पर क्लिक कर स्कोर कार्ड सेव कर लें

ग्रेस मार्क्स देने का हुआ था विरोध

नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. जिसके लिए कुल 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. 4 जून को रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें कई ऐसे स्टूडेंट्स थे जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. इस बात पर काफी बवाल मचा था. छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी एनटीए के इस पैटर्न का जमकर विरोध किया था. यहां तक कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था जिसके बाद कोर्ट ने उन छात्रों के स्कोरकार्ड को रद्द कर दिए थे.

1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क्स दिए थे

नीट यूजी री-एग्जाम सिर्फ उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गई थी, जिन्हें एनटीए ने ग्रेस मार्क्स दिए थे. एनटीए ने नीट परीक्षा के दौरान समय का नुकसान का हवाला देते हुए 1563 स्टूडेंट को ग्रेस मार्क्स दिए थे. जिसके बाद एनटीए ने 23 जून को नीट परीक्षा का दोबारा आयोजन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क