NEET UG 2024: इस बार हुए रिकाॅर्ड आवेदन, MBBS की एक सीट के 50 दावेदार | neet ug…

0
NEET UG 2024: इस बार हुए रिकाॅर्ड आवेदन, MBBS की एक सीट के 50 दावेदार | neet ug…
NEET UG 2024: इस बार हुए रिकाॅर्ड आवेदन, MBBS की एक सीट के 50 दावेदार

NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को होगी. Image Credit source: freepik

नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इस बार रिकाॅर्ड 24 लाख से करीब रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. पिछले साल लगभग 21 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. आवेदन करने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. कुल 13 लाख लड़कियों ने नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को देश भर में किया जाएगा. इस बार एमबीबीएस के एक सीट के 50 दावेदार हैं.

देश में MBBS की देश में कुल सीटें 1.08 लाख है. वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या लगभग 48 हजार है. मतलब एक सरकारी सीट के लिए 50 दावेदार इस बार सामने हैं. बाकी सभी सीटें निजी मेडिकल कॉलेज में हैं. सभी कैंडिडेट हर हाल में सरकारी मेडिकल कॉलेज में ही दाखिला लेना चाहते हैं क्योंकि यहां फीस प्राइवेट काॅलेजों की अपेक्षा बहुत कम होती है.

ये भी पढ़ें – CUET UG 2024 के लिए जल्द करें आवेदन, आज लास्ट डेट

निर्धारित डेट पर ही होगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि एमबीबीएस में दाखिले की राह इस साल और कठिन होने वाली है. अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस एग्जाम पर देश में चल रहे आम चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. एग्जाम तय समय पर ही होगा. जिन कैंडिडेट का एमबीबीएस में एडमिशन नहीं हो पाता तो वह बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस समेत अनेक कोर्स में दाखिला लेते हैं. एमबीबीएस का एक अलग क्रेज है.

बाकी किसी भी कोर्स में अभ्यर्थी तभी दाखिला लेते हैं, जब उनके सामने और कोई विकल्प नहीं होता. इस तरह एक बात तय है कि इस साल भी करीब 23.50 लाख युवा सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस सीट पाने से वंचित रहेंगे. उन्हें अन्य कोर्स या निजी मेडिकल कॉलेज की ओर ही रुख करना होगा.

देश में कितने मेडिकल काॅलेज?

इस समय देश में कुल मेडिकल कॉलेज की संख्या सात सौ से ज्यादा है. इनमें तीन सौ से ज्यादा सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ऐसे राज्य हैं, जहां मेडिकल एजुकेशन की सर्वाधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. साल 2014 के पहले कुल सीटों एवं मेडिकल कॉलेज की संख्या बहुत कम थी. उसके बाद लगातार सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज खुलते गए.

MBBS और बीडीएस की कितनी सीटें?

देश भर में मौजूदा समय में एमबीबीएस की 1.08 लाख सीटें हैं. वहीं बीडीएस की कुल 27 हजार सीटें हैं और आयुष की लगभग 53 हजार सीटें हैं, जबकि अन्य मेडिकल कोर्स की करीब करीब तीन हजार सीटें हैं. कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या और रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के आंकड़े देखे तो इस बार 23 लाख के करीब अभ्यर्थियों को एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिलेगा. उन्हें अन्य मेडिकल कार्स में दाखिला लेना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीयों का फेवरेट सरसों का तेल अमेरिका में है बैन, जानें ऐसा क्यों? | Why…| Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| शराबी बेटे ने गला घोट कर ले ली शराबी पिता की जान- भारत संपर्क