NEET UG 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा, किस डेट को आएगा एडमिट कार्ड, क्या है…

0
NEET UG 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा, किस डेट को आएगा एडमिट कार्ड, क्या है…
NEET UG 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा, किस डेट को आएगा एडमिट कार्ड, क्या है रिजल्ट की तारीख? जानें सब कुछ

नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Image Credit source: getty images

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 7 फरवरी को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. अधिसूचना जारी होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. अप्लाई करने की लास्ट डेट 7 मार्च निर्धारित की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम डेट भी घोषित कर दिया है. आइए जानते हैं कि एग्जाम की डेट क्या है, एडमिट कार्ड कब आएगा और रिजल्ट किस तारीख को घोषित किया जाएगा.

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2025 की परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. पहले संभावन जताई जा रही थी कि एग्जाम जेईई मेन की तर्ज कर दो सेशन और सीबीटी मोड में होगा, लेकिन NTA ने नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया कि एग्जाम पहले की तरह पेन-पेन मोड में हो होगा. आवेदन 7 मार्च रात 12 बजे से पहले तक किए जा सकते हैं. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट 9 मार्च से 11 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.

NEET UG 2025 Exam Date: नीट यूजी 2025 परीक्षा कब होगी?

नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन वन डे-वन शिफ्ट में किया जाएगा. एग्जाम 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 तक होगा. परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में किया जाएगा. कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के समय जिस भाषा का चयन करेंगे. उन्हें उसी भाषा में पेपर देना होगा.

NEET UG 2025 Admit Card Date: नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड डेट

नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 26 अप्रैल को जारी की जाएगी, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले यानी की 1 मई को जारी किया जाएगा. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट घोषित करने की संभावित तारीख 14 जून 2025 है.

NEET UG 2025 Notification अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अप्लाई करने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10, 10 और 10… बाबर आजम दस के जाल में फंस गए, ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज क… – भारत संपर्क| पंजाबी सिंगर हार्डी संधू को चंडीगढ़ पुलिस ने किया डीटेन, क्या है मामला? – भारत संपर्क| रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के द्वारा ट्रेनों में यात्री…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Exam Date: कब होगी परीक्षा, किस डेट को आएगा एडमिट कार्ड, क्या है…| हेमू नगर में खुखरी के साथ पकड़ाया बदमाश — भारत संपर्क