NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…

0
NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…
NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें कितनी

नीट पीजी काउंसलिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.
Image Credit source: freepik

NEET: मेडिकल की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. एमबीबीएस और मेडिकल पीजी कोर्स की सीटों में बढ़ोतरी हो सकती है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के प्रमुख डॉ अभिजीत शेठ ने कहा है कि देश में मेडिकल यूजी और पीजी सीटों की संख्या को इस शैक्षणिक वर्ष में लगभग 8,000 बढ़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों का आकलन चल रहा है.

नीट यूजी 2025 के लिए काउंसलिंग का पहला राउंड समाप्त हो चुका है और दूसरा राउंड 25 अगस्त से शुरू हो सकता है. एक इंटरव्यू में डॉ. शेठ ने कहा कि मेरी नियुक्ति के साथ, मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. हमने प्राथमिकता के आधार पर यूजी मेडिकल सीटों के निरीक्षण को पूरा किया है और आकलन प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि हम इस शैक्षणिक वर्ष में प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर लगभग 8,000 सीटों (यूजी और पीजी सीटों को संयुक्त) की वृद्धि की उम्मीद करते हैं.

MBBS Seats: अभी कितनी हैं MBBS और पीजी की सीटें?

मौदूजा समय में सरकारी मेडिकल काॅलेज में 59,782 और प्राइवेट काॅलेजों में 58,316 एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या 1,18,098 यूजी सीटें है. पीजी सीटों की संख्या सरकारी काॅलेजों में 30,029 और निजी में 23,931 है.

NEET PG 2025 Counseling: नीट पीजी काउंसलिंग कब से?

नीट पीजी 2025 काउंसलिंग सितंबर में शुरू होने की संभावना है.डॉ ने शेठ ने कहा कि अगर सीटें बढ़ती हैं, तो नई सीटों को भी काउंसलिग प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा के बारे में छात्रों की चिंताओं को एग्जाम से पहले संबोधित करने की आवश्यकता है. आयोग प्रमुख ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया शुरू की जाएगी, हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है.

NEET PG 2025: जारी हो चुका है रिजल्ट

नीट पीजी 2025 का रिजल्ट 19 अगस्त को घोषित किया गया है. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 3 अगस्त को किया गया था. हालांकि रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया जाना है, लेकिन पहले ही घोषित कर दिया गया है. वहीं स्कोरकार्ड 25 अगस्त को जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – नीट पीजी 2025 कैटेगरी वाइज क्या है कट-ऑफ? यहां करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क