NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट…

0
NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट…
NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, इस डेट तक लेना होगा एडमिशन

काउंसलिंग राउंड 1 के लिए सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी किया गया है.
Image Credit source: getty images

NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025 Out: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. पहले फेज काउंसलिंग में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपने सीट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.देश भर में एमबीबीएस और बीडीएस की 15 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए एमसीसी की ओर से काउंसलिंग आयोजित की जा रही है.

एमसीसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पहले राउंड में जिन कैंडिडेट्स को सीट अलाॅट की गई है. उन्हें 14 अगस्त तक अपने संबंधित काॅलेजों में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन संबंध सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एमसीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: ऐसे चेक करें सीट रिजल्ट

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए मेडिकल यूजी टैब पर क्लिक करें.
  • अब यहां नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
  • सीट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025 Notice इस लिंक पर क्लिक कर कैंडिडेट MCC की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं.

पहले राउंड के लिए राउंड 1 चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया 11 अगस्त तक चली थी. एमबीबीएस और बीडीएस की बाकी 85 फीसदी सीट राज्य काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी. इस पर नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में 4 मई को किया गया था. वहीं नतीजे 14 जून को घोषित किए गए थे. परीक्षा में शामिल करीब 22 लाख कैंडिडेट्स में से 12 लाख से अधिक एग्जाम में सफल हुए थे. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया गया था.

ये भी पढ़ें – AI की पढ़ाई करने में भारतीय छात्र सबसे आगे, पढ़ें ये रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mohnish Bahl Birthday: अब कहां हैं 90s के खतरनाक विलेन मोहनिश बहल? 6 साल से नहीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 14 अगस्त को धरमजयगढ़ में संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों… – भारत संपर्क| Apple Security Bounty Program: एपल का धांसू ऑफर, iPhone हैक कर बन सकते हैं… – भारत संपर्क| NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट…