बालिका गृह की लापरवाही उजागर… — भारत संपर्क

0
बालिका गृह की लापरवाही उजागर… — भारत संपर्क

जशपुर। जिले में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने आश्रय गृह के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही और बाल सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।

कैसे हुई यह दर्दनाक घटना?

आस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली यह नाबालिग तीन दिन पहले जशपुर में अकेली घूमते हुए पाई गई थी। पुलिस ने उसे बालिका गृह में रखा, ताकि उसे सुरक्षा और परामर्श मिल सके। लेकिन मंगलवार सुबह, जब देखरेख और सुरक्षा की सबसे अधिक जरूरत थी, उसी बालिका ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्रशासन और बालिका गृह पर उठ रहे गंभीर सवाल :

  1. कैसे हुई इतनी बड़ी सुरक्षा चूक? बालिका गृह में सुरक्षा व्यवस्था इतनी लचर कैसे हो सकती है कि कोई नाबालिग आत्महत्या कर ले?
  2. मनोवैज्ञानिक सहयोग क्यों नहीं मिला? : एक दुष्कर्म पीड़िता, जिसे सबसे ज्यादा संवेदनशील देखभाल की जरूरत थी, वह इस स्थिति में कैसे पहुंची?
  3. प्रबंधन की जवाबदेही तय होगी या फिर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा?

पुलिस की कार्रवाई और लीपापोती की आशंका :
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन क्या यह सिर्फ औपचारिकता भर है? प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस बयान नहीं आया है।

क्या सरकार उठाएगी सख्त कदम?

छत्तीसगढ़ सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग को इस घटना पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। बाल संरक्षण गृहों की स्थिति सुधारने की जरूरत है ताकि ऐसी त्रासद घटनाएं दोबारा न हों। यह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम की असफलता की गूंज है!


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बंदे ने चिकन की हड्डियों से बना दी Formula 1 कार, क्रिएटिविटी देख भौचक्के रह…| बिलासपुर रेलवे मंडल में आरक्षित टिकट काउंटरों की संख्या घटी,…- भारत संपर्क| *आश्रय गृह (बालिका) में फाँसी लगा कर आत्महत्या मामले में जाँच हेतु अधिकारी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर लोगों में भारी उत्साह : अरुण साव – भारत संपर्क न्यूज़ …| Google Pixel 9a vs iPhone 16e: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर? खरीदने से पहले… – भारत संपर्क