युक्तियुक्तकरण के क्रियान्वयन में लापरवाही, शिक्षक खोलेंगे…- भारत संपर्क

0

युक्तियुक्तकरण के क्रियान्वयन में लापरवाही, शिक्षक खोलेंगे मोर्चा, 1 जुलाई को करेंगे रैली व धरना प्रदर्शन

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय आह्वान पर युक्तियुक्तकरण के क्रियान्वयन में अधिकारियों द्वारा हुई गड़बड़ी व त्रुटि, क्रमोन्नत वेतनमान, एरियर्स पूर्व सेवागणना और अन्य मुद्दे को लेकर प्रदेश के 146 विकासखंड में 1 जुलाई को धरना रैली प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है। इसी कड़ी में जिले में भी शिक्षक साझा मंच द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को दोपहर 12 बजे घंटाघर ओपन थिएटर में धरना रैली का आयोजन किया गया है। कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव व संचालक लोक शिक्षण संचनालय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंच के शिक्षकों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के क्रियान्वयन में अधिकारियों द्वारा की गई गड़बड़ी व धांधली से शिक्षक हालाकान हैं। शासन प्रशासन द्वारा युक्तियुक्तकरण में हुई गड़बडिय़ों पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। गड़बड़ी करने वाले दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि उच्च स्तर पर इन्हें गड़बड़ी करने की पूरी छूट मिली हुई है। इसके लिए लगातार छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के द्वारा आवाज बुलंद किया जा रहा है। क्रमोन्नत वेतनमान से प्रभावित एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए सरकार के द्वारा किसी प्रकार का नहीं निर्णय नहीं लिए जाने के कारण शिक्षकों को प्रत्येक माह हजारों की क्षति हो रही है। पूर्व सेवा गणना पर भी सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं आने के कारण बरसों की सेवा अवधि शून्यवत हो गई है। उक्त सभी मुद्दों को लेकर मंच द्वारा कर्मचारी भवन में बैठक ली गई। जिसमें आंदोलन का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मंच के प्रांतीय संचालक डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय उप संचालक ओमप्रकाश बघेल, विपिन यादव, रूपनारायण पटेल, तरुण प्रकाश वैष्णव, जिला संचालक व उप संचालकगण सादिक अंसारी, बल्लभ दास वैष्णव, विनय शुक्ला, उत्तरा साहू, जय राठौर, संतोष साहू, प्रकाश खाकसे, विनोद सांडे उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क