ना बच्चन, ना कपूर और ना ही देओल, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की शादी से दूर… – भारत संपर्क


सोनाक्षी सिन्हा की शादी में नहीं पहुंचे कई सितारेImage Credit source: सोशल मीडिया
कपिल शर्मा के रिसेप्शन में शामिल होने वाली पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी में नजर नहीं आईं. शादी में ना तो कपूर शामिल हुए, ना ही बच्चन, ना ही देओल, ना ही इस शादी में करण जौहर, रोहित शेट्टी, प्रभुदेवा जैसे फिल्म निर्देशक नजर आए, जिनके साथ सोनाक्षी सिन्हा काम कर चुकी हैं. पूरे बॉलीवुड से सिन्हा परिवार के अच्छे तालुकात होने के बावजूद सोनाक्षी के रिसेप्शन में इतने कम सेलिब्रिटी क्यों शामिल हुए? ये सवाल सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है. कुछ लोग ये भी बात कर रहे हैं कि पुराने अनबन की वजह से अमिताभ बच्चन और उनका परिवार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी की शादी में नहीं नजर आया. आइये जानते हैं ये पूरा मामला क्या है.
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा ने सालों पहले एक शो में कहा था कि ‘फिल्म’ काला पत्थर के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्ते बिगड़ गए थे. एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे, लेकिन कभी रोमांच के चक्कर में तो कभी रोमांस के चक्कर में दोनों के बीच दूरियां आ गईं. हालांकि इस दुश्मनी को उन्होंने इमैच्योर कहते हुए ये कुबूल किया था कि उस दौर में उन्हें अमिताभ बच्चन से जलन हो गई थी. और साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि अब दोनों के रिश्ते सही हो गए हैं.
ये भी पढ़ें
एक दूसरे के दोस्त हैं अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का भोजपुरी वर्जन होस्ट करते हैं. भले ही वे दोनों कभी एक दूसरे के शो में शामिल नहीं हुए, लेकिन 5 साल पहले अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने रितेश देशमुख और साजिद खान के शो ‘यादों की बारात’ में एक साथ शिरकत की थी. सोनाक्षी भी कई बार अमिताभ बच्चन के ‘केबीसी’ में अपनी हाजिरी लगा चुकी है. यानी दुश्मनी की वजह से बच्चन परिवार, सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं हुआ, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
शादी में शामिल हुए सलमान खान
आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, करण जौहर के साथ तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सोनाक्षी और जहीर की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कपल को बधाई दी है. तो शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर जिनके साथ सोनाक्षी का नाम जोड़ा गया था, उन्होंने खुद को इस शादी से दूर ही रखना पसंद किया. बाकी खान और मोरानी जिनके साथ सिन्हा परिवार का पुराना रिश्ता है, वो सभी इस शादी में शामिल हुए थे. सलमान खान ने भी सिक्योरिटी वॉर्निंग के बावजूद इस शादी में शिरकत की. हालांकि अपनी सिक्योरिटी फोर्स के साथ सोनाक्षी की शादी में शामिल होने वाले सलमान कपल को बधाई देकर तुरंत वेन्यू से निकल गए.
क्यों शामिल नहीं हो पाए सेलिब्रिटी?
आमतौर पर बॉलीवुड के ज्यादातर इवेंट मुंबई के सबर्ब में होते हैं. रणवीर-दीपिका की शादी का रिसेप्शन सांताक्रुज के ग्रैंड हयात में हुआ था. तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का रिसेप्शन बांद्रा के ‘ताज लैंड एंड्स’ में हुआ था. कपिल ने मुंबई के जुहू इलाके में मशहूर ‘जेडब्ल्यू मैरियट’ में अपने रिसेप्शन का आयोजन किया था. लेकिन सोनाक्षी-जहीर की शादी का रिसेप्शन सबर्ब में नहीं बल्कि साउथ मुंबई के दादर इलाके में था. मुंबई की बारिश में ट्रैफिक का सामना करते हुए वेन्यू तक जाना प्रक्टिकली काफी मुश्किल था. और यही वजह है कि कई सेलिब्रिटी ने सोनाक्षी सिन्हा की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होना स्किप करते हुए उनके घर पर गिफ्ट्स भेजकर ही काम चला लिया.