ना गंभीर, ना सूर्या, इस भारतीय दिग्गज ने बनाया हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट… – भारत संपर्क

0
ना गंभीर, ना सूर्या, इस भारतीय दिग्गज ने बनाया हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट… – भारत संपर्क

भारतीय दिग्गज ने दी थी हर्षित राणा को कनकशन सब्सटिट्यूट बनाने की अनुमति. (Photo: PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच पुणे में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की लेकिन भारतीय दिग्गज के एक फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया. ये फैसला था कनकशन सब्सटीट्यूट का. दरअसल, शिवम दुबे को चोट लगने के बाद बीच मैच में हर्षित राणा ने उन्हें रिप्लेस किया और वो इंग्लैंड की हार का बड़ा कारण बन गए. सबसे बड़ी बात ये है रिप्लेसमेंट के लिए भले ही सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर राणा को चुना. लेकिन उन्हें अनुमति इस मैच के रेफरी और पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ ने दी. इसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है. उनके फैसले का कारण इंग्लिश टीम रोने पर मजबूर हो गई. वहीं इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकटरों ने भी सवाल खड़े किए.
श्रीनाथ के फैसले पर फूटा इंग्लैंड के दिग्गजों का गुस्सा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक ने जवागल श्रीनाथ के फैसले को पागलपंती बता दिया. उन्होंने कहा कि ‘बड़ी हिट लगाने वाले और आईपीएल में सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंर को एक ऐसे खिलाड़ी से रिप्लेस किया गया, जिसे बैटिंग करना नहीं आता और वह पूरी तरह सीम गेंदबाजी करता है. इस फैसले का मुझे कोई मतलब नहीं समझ नहीं आता है. ये पूरी तरह से पागलपंती है. मुझे पता नहीं ये कैसे करने दिया गया. उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी.’

It makes no sense to me whatsoeverhe should not be allowed to bowl there
Sir Alastair Cook is not happy with the like-for-like concussion sub 👀
📺 Watch #INDvENG on @tntsports & @discoveryplusUK pic.twitter.com/AGbYYCKESS
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) January 31, 2025

कुक के अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने भी इस फैसले का विरोध किया. वॉन ने तो हर्षित राणा को टीम इंडिया का 12वां खिलाड़ी बता दिया. उन्होंने भी श्रीनाथ के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘एक गेंदबाज को एक बल्लेबाज से कैसे रिप्लेस किया जा सकता है, जो सिर्फ पार्ट टाइम गेंदबाजी करता है.’ टीम के कप्तान जॉस बटलर तो इस फैसले से काफी नाराज दिखे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यहां तक कह दिया कि वो भी अगले मैच में वो पहले कह देंगे कि 12 खिलाड़ी के साथ उतरने वाले हैं.
कौन हैं जवागल श्रीनाथ, कैसे बने रेफरी?
जवागल श्रीनाथ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज के तौर पर साल 1991 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. 12 साल खेलने के बाद श्रीनाथ ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 2003 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मुकाबलों में 236 विकेट चटकाए. वहीं 229 वनडे मैच में 315 विकेट लिए थे. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंट्री शुरू कर दी थी. फिर 2006 में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने उन्हें पहली बार मैच रेफरी के तौर पर चुना. तभी से वो इस रोल को निभा रहे हैं और कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं.
क्या कहता है कनकशन सब्सटिट्यूट का नियम?
आम तौर पर सिर में लगने वाली ऐसी चोट या किसी भी तरह की टक्कर को कनकशन कहा जाता है जिसका असर दिमाग पर पड़ता है. दुबे को भी हेलमेट पर गेंद लगी थी और उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की थी. ऐसे में नियम के तहत जिस खिलाड़ी को चोट लगी है टीम ठीक वैसा ही खिलाड़ी मैदान पर उतार सकती है. भारत ने बैटिंग ऑलराउंडर दुबे के बदले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उतारा था, जिसकी मैच रेफरी श्रीनाथ ने अनुमति दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारी नीति स्पष्ट है-बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| विष्णु कांति महाविद्यालय छीतापार में प्राचार्य डॉ अलका यादव…- भारत संपर्क| ना गंभीर, ना सूर्या, इस भारतीय दिग्गज ने बनाया हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट… – भारत संपर्क| Sky Force Collection: 8 दिन में 90 करोड़ से भी चूकी ‘स्काई फोर्स’, क्या पटरी पर… – भारत संपर्क| महाकुंभ पर साबिर ने महिलाओं पर की ऐसी टिप्पणी, मच गया बवाल… अब पुलिस से छ… – भारत संपर्क