ना गोल्ड ना शेयर बाजार बिटकॉइन ने की पैसों की बौछार, ये रहा…- भारत संपर्क

0
ना गोल्ड ना शेयर बाजार बिटकॉइन ने की पैसों की बौछार, ये रहा…- भारत संपर्क
ना गोल्ड ना शेयर बाजार बिटकॉइन ने की पैसों की बौछार, ये रहा सबूत

मौजूदा साल में बिटकॉइन, गोल्‍ड या फिर शेयर बाजार में से किसने सबसे ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट या यूं कहें कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोरेंसी बिटकॉइन बीते कुछ दिनों में काफी चर्चा में है. बिटकॉइन ने कुछ घंटों पहले 28 महीने पुराने को रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया था. अब बिटकॉइन का लाइफ टाइम हाई 69 हजार डॉलर को पार कर गया है. दूसरी ओर गोल्ड भी कम नहीं है. उसने भी 5 मार्च को अपना नया लाइफ टाइम हाई बनाया है. भारत में गोल्ड के दाम 65 हजार रुपए पार कर गए हैं. शेयर बाजार भी अपने रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा है. इंवेस्टर्स को तीनों की जगह से चांदी हो रही है. लेकिन इनमें से जिसने निवेशकों पर सबसे ज्यादा पैसों की बरसात की है, वो कोई और नहीं बल्कि बिटकॉइन है. जिसने मौजूदा साल में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर किसने निवेशकों को कितनी कमाई कराई है.

गोल्ड ने कितनी कराई कमाई

Untitled Design 2024 03 06t131552.013

पहले बात गोल्ड की करें तो निवेशकों को गोल्ड ने मौजूदा साल में डेढ़ फीसदी का रिटर्न दिया है. भले ही 5 मार्च को गोल्ड के दाम 65 हजार रुपए के लेवल को क्रॉस कर गया हो लेकिन रिटर्न उतना नहीं है, जितनी उम्मीद की जा रही थी. अगर बात बीते एक साल की करें तो करीब 10 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. 5 मार्च को गोल्ड के दाम एमसीएक्स पर 55 हजार रुपए से ज्यादा थे. वैसे कुछ जानकारों का मानना है कि गोल्ड की कीमत में अभी और तेजी आनी बाकी है. जून के महीने तक गोल्ड की कीमत 70 हजार रुपए तक पहुंच सकती है.

चांदी ने कितना दिया रिटर्न

Untitled Design 2024 03 06t131824.558

वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो इसमें निवेशकों को नुकसान ही हुआ है. मौजूदा साल में चांदी से निवेशकों को करीब 2500 रुपए प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ है. बीते साल के आखिरी कारोबारी में चांदी की कीमत 75,500 रुपए थी, जो 6 मार्च को घटकर 73,022 रुपए पर आ गए हैं. अगर बात एक साल की करें तो 5 मार्च 2023 को चांदी की कीमत 64,413 रुपए प्रति किलोग्राम पर थे. इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम में करीब 9 हजार रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है.

शेयर बाजार में भी तेजी

Untitled Design 2024 03 06t131641.779

दूसरी ओर शेयर बाजार भी रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा है. मौजूदा साल में सेंसेक्स ने निवेशकों को 1.69 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर बात पूरे साल की बात करें तो 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसका मतलब है कि सेंसेक्स में करीब 13,266 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ​निफ्टी ने निवेशकों को करीब 2.50 फीसदी का रिटर्न दिया है वो भी सेंसेक्स के मुकाबले एक फीसदी ज्यादा. बीते एक साल में निफ्टी करीब 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. दसका मतलब है कि निफ्टी में एक साल में 4,562 अंकों का इजाफा देखने को मिला है.

बिटकॉइन दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

Untitled Design 2024 03 06t131609.426

अगर बात दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी करें तो इसने तमाम असेट्स से ज्यादा रिटर्न दिया है. भारतीय रुपयों में बात करें तो बिटकॉइन की कीमत 55 लाख रुपए को क्रॉस कर गई है. मौजूदा साल में बिटकॉइन ने निवेशकों को 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि बीते एक साल में बिटकॉइन ने निवेशकों को करीब 200 फीसदी की कमाई कराई है. एक साल पहले भारत में एक बिटकॉइन के दाम 18.34 लाख रुपए थे. अब आप समझते हैं कि मौजूदा समय में बिटकॉइन कितनी कमाई करा चुका है. इंटरनेशनल मार्केट में 5 मार्च को बिटकॉइन 69 हजार डॉलर क्रॉस करते हुए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क