ना आंखों में स्पेशल चश्मा, ना कोई गीयर, सिर्फ जेब में हाथ डालकर 51 साल के श… – भारत संपर्क

तुर्किए के शूटर युसूफ डिकेच ने सिल्वर जीतकर मचाई सनसनी. (Photo: AA Team/Anadolu via Getty Images)
पेरिस ओलंपिक 2024 में एक 51 साल का शूटर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वजह है, ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में उनका कैजुअल अप्रोच, जो अब स्वैग बन चुका है. तुर्किए के इस शूटर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में हिस्सा लिया और शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले स्पेशल उपकरणों के बिना ही सिर्फ बंदूक से सटीक निशाना साधकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर रहा था. इतना ही उन्होंने इस मेडल के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया. वो तुर्किए के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. बता दें कि इसी इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
कौन है तुर्किए का ये वायरल शूटर?
तुर्किए के इस पिस्टल शूटर का नाम यूसुफ डिकेच है. उनकी उम्र 51 साल है और उन्होंने इस बार महिला साथी सेवल इल्यादा तरहान के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने सिल्वर जीतकर ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में तुर्किए को पहला मेडल भी दिला दिया. लेकिन सिर्फ मेडल ही नहीं, बल्कि जिस अंदाज में उन्होंने ये मेडल जीता है, उसने हर किसी का ध्यान खींचा है और इसलिए वो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. क्या है वो वजह, आपको बताते हैं.
असल में इस इवेंट के दौरान युसूफ डिकेच बेहद साधारण अंदाज में शूटिंग रेंज में पहुंचे. उनके इस तरीके ने हर किसी को हैरान कर दिया. डिकेत की साथी शूटर तरहान समेत दूसरे खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ आए थे. हर किसी ने स्पेशल शूटिंग ग्लासेज लगाए हुए थे, जिससे निशानेबाजों को लक्ष्य पर सही से फोकस करने में मदद मिलती है लेकिन डिकेच को इनसे कोई मतलब नहीं था. वो एक साधारण टी शर्ट में पहुंचे और अपना एक हाथ पैंट की जेब में डालकर शूटिंग कर रहे थे. डिकेच ने दिशा-निर्देशों के अनुसार, केवल एक ग्लास और ईयरप्लग लगाए हुए थे. इस अंदाज से मेडल जीतकर उन्होंने तहलका मचा दिया और उनका ये ऐटीट्यूड ही अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जिसके कारण वो इंटरनेट पर सनसनी बन गए हैं.