Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क

0
Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क
Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच टला

नेपाल और बांग्लादेश का फ्रेंडली मैच स्थगितImage Credit source: Nepal Football Association

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने के नेपाल सरकार के चौंकाने वाले फैसले ने देश में उथल-पुथल मचा दी. नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत देश के कई शहरों में छात्रों और युवाओं ने आक्रामक प्रदर्शन किया, जो देखते ही देखते उग्र हो गया और कई प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई. नेपाल के इस हालात ने हर किसी को चौंका दिया और इसका असर अब दूसरी जगह भी दिखाई दे रहा है. इस बवाल के कारण नेपाल और बांग्लादेश के बीच मंगलवार 9 सितंबर को खेला जाने वाला दोस्ताना फुटबॉल मैच भी स्थगित हो गया है.

होटल में फंसी टीम, मैच टाला गया

ये प्रदर्शन ऐसे वक्त में हुआ है, जब बांग्लादेश की मेंस फुटबॉल टीम नेपाल में ही मौजूद थी. बांग्लादेशी टीम 2 फ्रेंडली मैच खेलने के लिए नेपाल के दौरे पर थी. दोनों के बीच राजधानी काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में 2 मैच खेले जाने थे. पहला मैच शनिवार 6 सितंबर को खेला गया था, जो 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था. ऐसे में फैंस की नजरें 9 सितंबर के मुकाबले पर थीं लेकिन उससे पहले ही देश में ये बवाल हो गया और इसके चलते आयोजकों ने इस मैच को टालने का फैसला किया.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी टीम को सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दिन में 3 बजे प्रैक्टिस के लिए रवाना होना था लेकिन जब टीम के कप्तान होटल से नीचे आने लगे तो उन्हें काठमांडू में मचे बवाल के बारे में बताया गया. उन्हें बताया गया कि ऐसे हालात में प्रैक्टिस के लिए नहीं जाया जा सकता और इसके चलते बांग्लादेशी टीम अपने होटल में ही फंसी रह गई. अब ये मुकाबला दोबारा कब खेला जाएगा, इसको लेकर फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है.

हिंसक प्रदर्शन में 20 से ज्यादा की मौत

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने हाल ही में फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर अचानक बैन लगाने का ऐलान किया था. इसके चलते नेपाल में सरकार से पहले से ही खफा चल रहे युवाओं में आक्रोश और बढ़ गया. सोमवार 8 सितंबर को ये आक्रोश सड़कों पर दिखा और हजारों युवा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए उतर पड़े. अचानक शुरू हुए इस प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी देश की संसद में घुस गए, जिसके चलते पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और इसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क