टॉयलेट में बैठे थे नेताजी, गलती से जूम मीटिंग में हो गए शामिल, फिर जो हुआ…VIDEO…


रियो डि जेनेरियो के पूर्व मेयर सीजर मैया (नीचे से बाएं)Image Credit source: X/@MarioNawfal
ब्राजील के रियो डि जनेरियो के तीन बार के मेयर सीजर मैया के साथ एक बेहद शर्मनाक घटना घटी, जब वह अनजाने में टॉयलेट में ही बैठे-बैठे जूम मीटिंग में शामिल हो गए. इस अवस्था में उन्हें देखकर मीटिंग में शामिल अन्य मेंबर दंग रह गए और हंसी रोकने कोशिश करने लगे. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, चौंकाने वाली यह घटना उस समय हुई जब मिरांटे दा रोसिन्हा को सांस्कृतिक विरासत स्थल के रूप में नामित करने वाले विधेयक पर चर्चा शुरू हुई थी. लेकिन तभी जूम मीटिंग में कुछ ऐसा हुआ कि उसमें शामिल अन्य लोग काफी हैरान रह गए.
पार्षद पाब्लो मेलो इस सेशन का नेतृत्व कर रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने मेयर सीजर को नग्न अवस्था में देखा, उन्होंने फौरन उनसे अपना कैमरा बंद करने का अनुरोध किया. वायरल हो रहे वीडियो में मेयर सीजर को टॉयलेट में ही बैठे-बैठे मीटिंग में शामिल होते हुए देखा जा सकता है. अगले ही पल वह अपने कैमरे को एडजस्ट करने लगते हैं.
एक्स हैंडल @MarioNawfal से वीडियो शेयर करके यूजर ने लिखा है, रियो के पूर्व मेयर और सिटिंग सिटी काउंसिलर सीजर एक संसदीय सत्र के दौरान कुछ इस तरह नजर आए. पोस्ट को अब तक 82 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कई लोगों ने कमेंट किए हैं.
🚨🇧🇷BRAZILIAN MAYOR CAUGHT WITH HIS PANTS DOWN DURING ONLINE COUNCIL MEETING
Former Rio de Janeiro mayor César Maia, 78, accidentally joined an online town hall meeting from the toilet.
During a discussion on cultural heritage issues, Maia tilted his laptop camera, revealing pic.twitter.com/5Efa5FSatT
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) June 8, 2024
‘टॉयलेट में करियर फ्लश’
एक यूजर ने कमेंट किया, सबसे मजेदार तो वह पार्षद है जो सत्र की अध्यक्षता भी कर रहा है और दूसरे व्यक्ति की हरकत पर अपनी हंसी रोकने की कोशिश भी कर रहा है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, टॉयलेट में करियर फ्लश करते हुए नेताजी. एक अन्य यूजर ने लिखा है, चिली में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब एक शख्स नहाते हुए वोटिंग में शामिल हुआ था.
पूर्व मेयर ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मेयर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सेशन में जुड़े लोगों से माफी मांगी. उनके ऑफिस से जारी एक बयान के मुताबिक, 78 वर्षीय पूर्व मेयर की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें इस शर्मनाक स्थिति से गुजरना पड़ा. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अचानक बेचैनी की वजह से मेयर ऐसा करने के लिए मजबूर हो गए.