‘नेतन्याहू को करेंगे गिरफ्तार..’, ICC वारंट के बाद इजराइल के खिलाफ खुलकर आया ये… – भारत संपर्क

0
‘नेतन्याहू को करेंगे गिरफ्तार..’, ICC वारंट के बाद इजराइल के खिलाफ खुलकर आया ये… – भारत संपर्क
'नेतन्याहू को करेंगे गिरफ्तार..', ICC वारंट के बाद इजराइल के खिलाफ खुलकर आया ये यूरोपीय देश

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू.

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के चीफ प्रॉसिक्यूटर करीम खान ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आवेदन किया है. इस एक्शन के बाद पूरी दुनिया में हलचल पैदा हो गई है. कुछ देश इजराइल के पक्ष में हैं तो कुछ खुलकर उसके खिलाफ आ गए हैं. नॉर्वे ने नेतन्याहू को अपनी सीमा में गिरफ्तार करने का ऐलान किया है.

मंगलवार को नॉर्वे सरकार ने कहा, “अगर हेग ट्रिब्यूनल बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करता है और वे हमारे क्षेत्र में आते हैं तो हम प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट को गिरफ्तार कर लेंगे.” ऐसी घोषणा करने वाला नॉर्वे पहला यूरोपीय देश बन गया है.

ICC के वारंट के बाद करना होगा गिरफ्तार

नॉर्वे के ऑनलाइन न्यूज पेपर के मुताबिक अगर नेतन्याहू नॉर्वे का दौरा करते हैं तो उन्हें अरेस्ट किए जाने का खतरा है. नॉर्वे सरकार का कहना है कि जिस व्यक्ति के लिए ICC ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, उसे नॉर्वे के दायित्वों के मुताबिक अदालत को सौंपा जाएगा. बयान में आगे कहा गया है कि हमें ICC के दूसरे मेंबरों से भी यही उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

ICC के वारंट की मांग

सोमवार को ICC के मुख्य अभियोजक करीम खान ने युद्ध अपराध का जिम्मेदार ठहराते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है. इसके अलावा करीम खान ने हमास नेताओं के खिलाफ भी ऐसे ही वारंट की मांग की है. जिसके बाद हमास ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा था कि अभियोजक ने जालिम और मजलूम को एक ही चश्मे से देखने की कोशिश की है. करीम खान ने इजराइली क्षेत्र में हमास के लड़ाकों द्वारा बच्चों को मारने बंधकों से रेप करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं इजराइल के ऊपर आम नागरिकों पर बमबारी करने, गाजा वासियों को मूल सुविधाओं से दूर करने और वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ बर्बरता का आरोप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क