Air Conditioner की गंदगी साफ करने में कभी यूज न करें ये चीजें, अगर किया तो AC बन… – भारत संपर्क

0
Air Conditioner की गंदगी साफ करने में कभी यूज न करें ये चीजें, अगर किया तो AC बन… – भारत संपर्क

एसी की साफ-सफाई करने के बाद फिर से चलाना शुरू करना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. आपके घर में विंडो या स्प्लिट दोनों में से कोई भी एसी में लगा हो. इन दोनों में फिल्टर सबसे जरूरी पार्ट होता है. फिल्टर के जरिए ही एसी सालों तक अच्छे से काम करता है. इसी की वजह से कूलिंग मिलती है. कई लोग एसी के फिल्टर साफ करने में गलतियां करते हैं. जिसकी वजह से फिल्टर जल्दी खराब हो जाते हैं. इसे ठीक कराने में आपका काफी खर्चा हो सकता है. एसी खराब होने से बचाना चाहते हैं तो इन चीजों से एसी की गंदगी साफ ना करें.

एयर कंडीशनर साफ करते टाइम ना करें ये गलती

  • एयर कंडीशनर की सफाई के लिए, कभी भी वाशिंग डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. डिटर्जेंट के इस्तेमाल से एसी का फिल्टर खराब हो सकता है.
  • एसी का फिल्टर काफी थिन होता है. ऐसे में इसकी सफाई करते टाइम हार्ड ब्रश का इस्तेमाल ना करें. जैसे कपड़े धोने वाला ब्रश एसी फिल्टर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
  • ज्यादा धागे वाला कपड़ा इस्तेमाल ना करें. दरअसल जिस कपड़े के धागे निकलते हैं उससे एसी का फिल्टर खराब हो सकता है.
  • अगर आप भी फिल्टर साफ करते टाइम या बाद में उसे झाड़ने के लिए दीवार पर जमीन पर पटकते हैं तो ये करने से बचें. इससे आपक एसी का फिल्टर हमेशा के लिए खराब हो सकता है.

एसी की सफाई करने का सही तरीका

  • एसी साफ करने से पहले, मेन स्विच जरूर बंद कर दें. फिल्टर की सफाई करने के लिए, वैक्यूम क्लीनर या किसी तरह के ब्रश अटैचमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर आप चाहें तो फिल्टर को हल्के डिटर्जेंट या डिश सोप और गर्म पानी के घोल से
    फिल्टर को क्लीन करना चाहिए. इसके बाद साफ पानी से धो लें और इसे हवा में सूखने दें.
  • एसी के कॉइल को क्लीन करने के लिए, गर्म पानी और डिटर्जेंट को स्प्रे बोतल में डालकर कॉइल पर लगाएं. इससे आपकी कॉइल बिलकुल साफ हो सकती है.
  • एसी के नेट को साफ करने के लिए, ब्लोअर या वैक्यूम क्लीनर यूज कर सकते हैं. एसी के फिल्टर हर दो हफ्ते में साफ करने चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

400 करोड़ी ‘सिकंदर’ के पहले गाने ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, लोग बोले- सलमान खान… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के आठवें प्रांतीय अधिवेशन में नगर के…- भारत संपर्क| जुमा, जामी या जामा संभल मस्जिद… इलाहाबाद हाईकोर्ट में नाम पर उठा विवाद – भारत संपर्क| लव यू माय जिंदगी! हथेली पर लिखा सुसाइड नोट, फिर प्रेमी के घर के सामने ही…| *Breaking jashpur:- प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में लापरवाही बरतने के…- भारत संपर्क