नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क
AI जेनरेटेड फोटो.
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक लुटेरी दुल्हन ने सुहागरात से ठीक पहले दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया है. वारदात 14 दिसंबर की रात नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा का है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी दुल्हन की शादी 13 दिसंबर को ही हुई थी. पुलिस के मुताबिक कुलवारा गांव के रहने वाले राजदीप की शादी नैगुवां निवासी सुकन पाठक ने उत्तर प्रदेश के चरखारी में रहने वाली खुशी तिवारी के साथ कराई थी.
13 दिसंबर को यह शादी कुलवारा के मंदिर में हुआ था. इस विवाह के बाद राजदीप खुशी खुशी अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर आया. शाम ढलने के बाद पूरे परिवार में खाना पीना हुआ और राजदीप अपनी दुल्हन खुशी के साथ सुहागरात मनाने के लिए कमरे में चला गया. इस दौरान दुल्हन ने राजदीप को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इससे थोड़ी ही देर बाद राजदीप बेहोश हो गया. इसके बाद दुल्हन ने घर में से करीब 12 लाख रुपये कीमत के जेवर, नगदी, मोबाइल फोन आदि समेट कर फरार हो गई.
चरखारी में किराए पर रहती थी लुटेरी दुल्हन
पीड़ित दूल्हे के मुताबिक उसे तो मामले की जानकारी ही सुबह होश आने पर हुई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस को दिए बयान में दूल्हे ने बताया कि उसकी शादी सुकन पाठक ने तय कराई थी. बताया था कि दूल्हन चरखारी में अपने परिवार के साथ किराए का घर लेकर रहती है. कहा कि शादी से पहले लड़की देखने की रस्म भी चरखारी में हुई. वहीं पर दोनों पक्ष के लोगों ने बैठकर शादी की बात की और तारीख तय हुई थी.
लुटेरी दुल्हन की गैंग होने की आशंका
पुलिस के मुताबिक इस वारदात का पैटर्न देखकर ऐसा लग रहा है कि लुटेरी दुल्हन की यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई अन्य वारदातों को अंजाम दे चुकी है. पुलिस के मुताबिक ऐसी भी आशंका है कि इस वारदात में लड़की अकेली नहीं है, बल्कि उसके साथ पूरा का पूरा गिरोह हो सकता है. फिलहाल पुलिस वारदात के पैटर्न और सबूतों के आधार पर लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह की तलाश कराई जा रही है.