नई सुविधा: पेंशनर्स किसी भी बैंक शाखा में जमा कर सकेंगे लाइफ…- भारत संपर्क

0

नई सुविधा: पेंशनर्स किसी भी बैंक शाखा में जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

कोरबा। पेंशन पाने वालों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी सुविधा दी है। पेंशनधारक अब किसी भी बैंक शाखा में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इससे जिले और प्रदेश के पेंशनधारकों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए अपने खाते वाली शाखा में ही जाने की बाध्यता से मुक्ति मिली है। अब वे पास की किसी भी ब्रांच में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा पेंशनर्स है।
केंद्र सरकार ने बैंकों को सत हिदायत दी है कि पेंशन का रिवीजन होने पर या पहली पेंशन का भुगतान करने के लिए बैंक पीपीओ की मैनुअल कॉपी का इंतजार ना करें। बल्कि अगर उनके पास पीपीओ की ऑनलाइन कॉपी आ जाती है तो उस आधार पर पेंशन का भुगतान शुरू कर देना है। इसकी वजह यह है कि कभी कभी मैनुअल कॉपी आने में महीनों लग जाते हैं। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है कि अगर पेंशनभोगी किसी भी बैंक शाखा में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते हैं तो वह उसको लेने से मना नहीं कर सकते हैं। अगर अब ब्रांच कहीं और है और पेंशनधारक कहीं और निवास करते हैं तो जो नजदीकी बैंक ब्रांच है वहां पर ही संपर्क करके वे अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इससे ऐसे पेंशनर को सुविधा मिलेगी, जिनकी पेंशन ब्रांच दूर दराज है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहडोल में कल 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अब तक मिले 20 हजार करोड़ के प्… – भारत संपर्क| सनकी फायर मैन ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गुमटियों में लगाई…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क| राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर के करियर पर किया कमेंट, अब… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …