क्रिकेट में आ गया नया फॉर्मेट, अब इतने ओवर का खेला जाएगा मैच, स्टार खिलाड़ी… – भारत संपर्क

0
क्रिकेट में आ गया नया फॉर्मेट, अब इतने ओवर का खेला जाएगा मैच, स्टार खिलाड़ी… – भारत संपर्क

क्रिकेट में आए दिन कुछ ना कुछ नए प्रयोग किए जाते हैं. सभी क्रिकेट बोर्ड अपने देश में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी लीग में खेल का रोमांचक बनाने के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहे हैं. हाल ही में खेल की गति को बढ़ाने के लिए T10 जैसे फॉर्मेट को भी शुरू किया गया है, जिसमें 10-10 ओवर के मैच खेले जाते हैं. लेकिन भारत में अब एक नए फॉर्मेट की शुरुआत होने जा रही है. दरअसल, रायपुर में 6 से 18 फरवरी तक लीजेंड 90 लीग खेली जानी है. इनमें इंटरनेशनल क्रिकेट के रिटायर हो चुके कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
लीजेंड 90 लीग में होंगे इतने ओवर के मैच
लीजेंड 90 लीग में कुल 7 टीमें खेलने उतरेंगी. खास बात ये है कि इस लीग में 90-90 गेंदों के मैच खेले जाएंगे. इस लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. लीजेंड 90 लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने कहा कि, ‘हम क्रिकेट के कुछ सबसे महानतम खिलाड़ियों के साथ 90 गेंदों वाले इस अनूठे और फटाफट फॉर्मेट की मेजबानी करने को लेकर काफी रोमांचित हैं. हमें पूरी उम्मीद है, कि विश्वस्तरीय और बेहतरीन घरेलू खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली यह लीग फैंस को भरपूर मनोरंजन का मौका दे पाएगी.’
सभी फ्रेंचाइजी टीमों की लिस्ट आई सामने
इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दुबई जॉइंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज़ और राजस्थान किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के पास मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, तो वहीं, दिल्ली रॉयल्स के पास रॉस टेलर और शिखर धवन जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने भी हरभजन सिंह को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स की कप्तानी करेंगे. खास बात ये है कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन भी इस लीग का हिस्सा बनेंगे.
लीजेंड 90 लीग के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड
दुबई जाइंट्स: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच. मसाकद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना.
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवॉन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरुकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम.
हरियाणा ग्लेडिएटर्स: पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नीशम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा.
गुजरात सैम्प आर्मी: युसुफ पठान, मोइन अली, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर जादरान, मुहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान.
बिग बॉयज: मैट प्रायर, इशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चांवरिया.
दिल्ली रॉयल्स: शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, दनुश्का गनथिलका, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रेयाद इमरित, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना.
राजस्थान किंग्स: ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज़ नदीम, फैज फजल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, सैमुल्ला शिनवारी, रजत सिंह, एशले नर्स, दवलत जादरान, मनप्रीत गोनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा| Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क| अभिषेक शर्मा ने आउट होते ही खोया आपा, दिगवेश राठी से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने… – भारत संपर्क