ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में 2 साल बाद मुकाबला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नए स्… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में 2 साल बाद मुकाबला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नए स्… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीजImage Credit source: Getty Images
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और फिर जिम्बाब्वे-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के साथ फिलहाल लंबे फॉर्मेट का क्रिकेट सीजन पूरा हो गया है. अब एक बार फिर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की सीरीज के साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. लगभग 2 साल के अंतराल के बाद दोनों टीम इस फॉर्मेट में टकराने जा रही हैं. मगर ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इसके साथ ही एक नए मैदान का इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू होने जा रहा है. ये मैदान है ऑस्ट्रेलिया के शहर डार्विन में, जहां इस सीरीज के 2 मुकाबले खेले जाएंगे.
2 साल बाद टी20 सीरीज
रविवार 10 अगस्त से मेजबान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ये टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले दोनों टीम के बीच सितंबर 2023 में साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब लगभग 23 महीनों बाद दोनों टीम फिर से 3 मैच की सीरीज के लिए जुट गई हैं. इस बार मैदान ऑस्ट्रेलिया के हैं. मगर इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ये सीरीज किसी पहेली और चुनौती जैसी है क्योंकि शुरुआती दोनों मैच उस मैदान पर खेले जा रहे हैं, जहां उसने इससे पहले कभी नहीं खेला.

इस स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट
असल में उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के शहर डार्विन में करीब 21-22 साल पहले 3-4 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे. मगर जिस मैदान पर ये मुकाबले हुए, उस पर फिर कभी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी नहीं हुई. इसके बाद यहां नया स्टेडियम बना, जिसका नाम मर्रारा ओवल है. इस मैदान पर सिर्फ अंडर-19 लेवल पर कुछ मैच खेले गए हैं. ये शहर और वेन्यू इसलिए भी खास है क्योंकि उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल क्रिकेट का ये एकमात्र अड्डा होने जा रहा है.
इस मैदान पर पिच का मिजाज कैसा होगा, ये मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उतनी ही बड़ी पहेली होगी, जितना मेहमान साउथ अफ्रीका के लिए है. खास बात ये है कि इस मैदान पर भी ड्रॉप-इन पिच का इस्तेमाल होगा, जो एडिलेड से लेकर मेलबर्न तक आस्ट्रेलिया के विश्व प्रसिद्ध मैदानों में आम बात है. सीरीज का दूसरा मैच भी 12 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSC 2024: टॉप-50 में 44 बने IAS, सिर्फ 1 बना IPS, देखें इस साल vs पिछले साल का…| ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में 2 साल बाद मुकाबला, इंटरनेशनल क्रिकेट में नए स्… – भारत संपर्क| रायगढ़ ब्रेकिंग: रात को निकले… सुबह खून से लथपथ मिले शव! सुनील इस्पात के दो मजदूरों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *बच्चों ने पेड़ पौधों और जवानों को राखी बांधकर दिया संदेश, देव पब्लिक स्कूल…- भारत संपर्क| ईंट-पत्थर फेंकने वाले पर कार्रवाई नहीं, शिक्षक ने मांगी…- भारत संपर्क