पंचायत चुनाव 2025 : आरक्षण के लिए नया निर्देश जारी- भारत संपर्क

0

पंचायत चुनाव 2025 : आरक्षण के लिए नया निर्देश जारी

कोरबा। पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण का नया कार्यक्रम जारी हो गया है। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया है। इसमें वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया आज से शुरू करने के लिए कहा गया है। सभी जिलों में आज सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 30 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तिथियां जारी कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024–25 के आरक्षण हेतु समय सारणी जारी की गई है। संशोधित समय सारणी जारी की गई है। जारी समय सारणी के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही हेतु सूचना का प्रकाशन 23 दिसंबर 2024 सोमवार को होगा जो कलेक्टर द्वारा किया जाना है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही एवं अधिसूचना का प्रकाशन 28 दिसंबर शनिवार से 29 दिसंबर 2024 रविवार तक कलेक्टर के द्वारा किया जाना है। वही जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की जानकारी प्रेषित 29 दिसंबर रविवार को कलेक्टर द्वारा किया जाना है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 23 दिसंबर सोमवार को संचालक पंचायत द्वारा किया जाना है। आरक्षण की कार्यवाही एवं जानकारी प्रेषित करना 30 दिसंबर सोमवार को संचालक पंचायत द्वारा किया जाना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google बदलेगा Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर, आबाद करेगा या करेगा बर्बाद? – भारत संपर्क| दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों के एडमिशन को…| समाज को बांट रही कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’, डिप्टी CM केशव मौर्य ने सा… – भारत संपर्क| युजवेंद्र चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से अलग? एनिवर्सरी पर इस वजह से फैंस की… – भारत संपर्क| ‘गांव में अवैध शराब बिक रही साहब’… थाने में युवक ने की शिकायत, सरपंच पति … – भारत संपर्क