देश में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी MBBS की सीटें, जानें शिक्षा बजट 2024 में…

0
देश में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी MBBS की सीटें, जानें शिक्षा बजट 2024 में…
देश में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी MBBS की सीटें, जानें शिक्षा बजट 2024 में क्या-क्या?

शिक्षा बजट में क्या-क्या?Image Credit source: Freepik/PTI

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट पेश किया. 58 मिनट के इस बजट स्पीच में उन्होंने कई अहम घोषणाएं की हैं. हालांकि, इस बजट को ना नया बोझ ना कोई नुकसान वाले नजर से देखा जा रहा है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कुछ खास घोषणाएं की है. उन्होंने स्किल इंडिया, लखपति दीदी योजना और नए कॉलेजों को लेकर जानकारी साझा की है.

बजट सत्र में स्कूली शिक्षा, कॉलेज एजुकेशन, प्रोफेशनल कोर्स और रोजगार जैसे मुद्दों पर युवाओं की खास नजर रहती है. ऐसे में यह बजट युवाओं के लिए कुछ खास नए अवसर लेकर नहीं आया है. आइए शिक्षा बजट 2024 के अहम पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.

कैसा है शिक्षा बजट 2024?

  1. कौशल विकास पर जोर: बजट 2024 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि नई राष्ट्रीस शिक्षा नीति 2020 के तहत कुछ सुधार किए जा रहे हैं. इसमें पीएम श्री स्किल इंडिया मिशन के तहत देश के 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
  2. रोजगार के अवसर: वित्त मंत्री ने बताया कि 54 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए काम हुए हैं. रोजगार मेला के माध्यम से ITI होल्डर्स युवाओं को नौकरियां दी गई हैं. साथ ही कहा कि पर्यटन के क्षेत्र मे विस्तार के साथ रोजगार के कई अवसर सामने आने वाले हैं.
  3. ये भी पढ़ें

  4. बढ़ गई कॉलेजों की संख्या: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि साल 2014 की तुलना में तीन गुना नए कॉलेज खुले हैं. केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 में जहां 7 AIIMS थे वहीं, अब 22 हैं. IITs की संख्या जहां 16 थीं वहीं अब 23 हो गई हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की संख्या 723 से बढ़कर 1113 हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 7 IITs, 16 IIITs, 7 IITMs भी खोले हैं.
  5. नए कॉलेज खुलेंगे: बजट में बताया गया कि देश में कई नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. इसके लिए एक समिति गठित की जाएगी. मेडिकल एजुकेशन को सशक्त बनाया जाएगा. देश के छात्रों को मेडिकल एजुकेशन के लिए विदेश का रुख नहीं करना होगा. मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ नए कॉलेजों का निर्माण होगा.
  6. रिसर्च पर फोकस: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए अविष्कार हो रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए और रोजगार को विकास को बढ़ावा देने के लिए नए अनुसंधान बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय अनुसंधान का नारा दिया है इसके तहत काम किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…| रवींद्र जडेजा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, मगर एक घंटे में ही फीका पड़ा … – भारत संपर्क| पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस…- भारत संपर्क