मक्का मदीना जाने वालों के लिए सऊदी से आया नया फरमान, इमाम ने लोगों को दी ये नसीहत |… – भारत संपर्क

0
मक्का मदीना जाने वालों के लिए सऊदी से आया नया फरमान, इमाम ने लोगों को दी ये नसीहत |… – भारत संपर्क
मक्का मदीना जाने वालों के लिए सऊदी से आया नया फरमान, इमाम ने लोगों को दी ये नसीहत

इमाम अल सुदैस ने मक्का और मदिना में फोटो लेने में चिंता जाहिर की है.

सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना में हर साल लाखों की तादाद में तीर्थयात्री आते हैं. खासकर रमजान के महीने में यहां उमरा करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है. लोगों को अक्सर मक्का-मदीना की दोनों मस्जिदों में फोटो और वीडियो बनाते हुए देखा जाता है, लोगों में रील बनाने के शौक के बाद से ये चलन और बढ़ गया है. जिसकों देखते हुए मक्का-मदीना के इमाम अल सुदैस ने चिंता जाहिर की है और लोगों को हर वक्त तस्वीरें और फिल्म बनाने में व्यस्त रहने से मना किया है.

बता दें रमजान एक पवित्र महिना है और इस महीने में मुसलमान ज्यादा से ज्यादा इबादत करने की कोशिश करते हैं. अल सुदैस ने लोगों से फोटो और वीडियो बनाने में व्यस्त न रहने की अपील करते हुए कहा, लोग अपने वक्त और पवित्र स्थान का सम्मान करें. इमाम ने ये बयान रमजान में आने वाले तीर्थयात्रियों के इंतेजामों के बारे में बताते हुए दिया.

7.5 मिलियन तीर्थयात्रियों ने किया उमराह

अल अरेबिया TV के मुताबिक 11 मार्च को रमजान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 7.5 मिलियन लोग मस्जिद-अल-हरम में आए हैं. इसी वक्त करीब लगभग 10 मिलियन लोगों ने मदीना की मस्जिद-ए-नबवी विजिट किया है. पिछले हफ्ते ही सऊदी सरकार ने भीड़भाड़ को कम करने के लिए रमजान के दौरान बार-बार उमरा करने पाबंदी लगाई थी. हज और उमरा मंत्रालय ने कहा कि रमजान में दो या अधिक उमरा करने के लिए कोई परमिट नहीं दिया जाएगा, ये कदम भीड़ को कम करने, दूसरों को उमरा करने का मौका देने और भीड़ प्रबंधन में मदद करने के मकसद से उठाया गया है.

ये भी पढ़ें

उमरा यात्रियों के लिए खास इंतेजाम

दुनिया भर से रमजान में उमरा करने आने वाले लोगों के लिए सऊदी हज और उमरा मंत्रालय ने खास इंतेजाम किया हैं. मस्जिद-अल-हरम में लोगों के आने और जाने के लिए नए दरावाजे बनाए गए हैं. इसके अलावा काबे की परिक्रिमा में आसानी के लिए स्पेस को बढ़ाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क