नव वर्ष उज्जापन कमेटी ने लखीराम अग्रवाल सभागार में किया कवि…- भारत संपर्क

0
नव वर्ष उज्जापन कमेटी ने लखीराम अग्रवाल सभागार में किया कवि…- भारत संपर्क

नववर्ष उज्जापन कमिटी, एस इ सी एल , वसंत विहार द्वारा गुरुदेव रवीन्द्र नाथ के 164 वी जन्म दिवस के सांस्कृतिक अवसर पर एक गरिमामय अनुष्ठान के माध्यम से गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
लखीराम अग्रवाल सभागार में बांग्ला समाज के संस्कृति प्रेमियों के समक्ष कोलकाता से पधारे “संकल्प नृत्यांयन ” नृत्य संस्था ने राधा कृष्ण की लीला पर आधारित विश्व कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की रचना को नृत्य नाट्य ” तू हूं मम माधव “ के रूप में प्रस्तुत किया । “संकल्प नृत्यांयन “प्रमुख सुविकाश मुखर्जी ने इस आकर्षक एवं आडंबरमय प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। यूं तो भारत की प्राचीन प्रेम कथाओं में राधा कृष्ण की लीला की प्रस्तुति होती आ रही हैं, परन्तु “संकल्प नृत्यांयन” के श्री मुखर्जी एवं सभी नृत्यांगनाओं की अपूर्व शैली और कुशल नृत्य प्रतिभा से सभागार में तालियां बजती रही और सभी लोग राधा कृष्ण की अदभुत लीला के रस में डूबते नजर आए। श्री सुविकाश मुखर्जी ने इस नृत्य नाटिका की प्रस्तुति को वर्णमय आयाम देने के लिए संस्था के शिल्पी गण, श्रीमती सुपर्णा धर, देवजानी चटर्जी, रश्मि राय, मौमीता रायसेनगुप्ता, अनुष्का सरकार, आरत्रिरिका चटर्जी, श्रीतमा गुप्ता, मधुमा गांगुली, देयासिनि मीटर, जयश्री दत्ता इत्यादि कलाकारों की प्रशंसा की।

अनुष्ठान के प्रारंभ में संचालक श्री कुंतल सिन्हा ने पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों के सम्मान में एवं हमारी सेना के अतुलनीय शौर्य पर जय हिंद का जयघोष दिया एवं एक मिनट मौन की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री असित वरन दास ने इस अवसर पर गुरुदेव की कविता पाठ किया।
श्री मानवेंद्र नाथ चटर्जी, डा: हेमंत चटर्जी, श्रीमती नमिता घोष , गोपाल मुखर्जी, असित वरन दास, शोभिक दासगुप्ता, अजय गांगुली , श्री तपन घोष, डा : शैलजा घोष , डा: सोमा लाहिड़ी मल्लिक इत्यादि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। संस्था के पूर्व सचिव श्री संदीप दास, एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती श्रेयशी नाग को सम्मान ज्ञापन किया गया।
बिलासपुर के प्रतिभाशाली नवीन चित्रकार श्री लोमेश अहिरवार ने गुरुदेव की एक पेंटिंग संस्था को भेट किया।
कोलकाता से पधारे संगीत शिल्पी श्री संजीव ब्रजवासी ने रवीन्द्र संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनके गीत में गुरुदेव के प्रति समर्पण परिलक्षित हुई और उनके गायन से दर्शक झूम उठे। उनके साथ तबला में संगत प्रदान किया श्री संदीप चट्टोपाध्याय ने तथा की बोर्ड पर साथ दिया श्री बबलू गंधर्व ने।
इस अवसर पर उज्जापन कमेटी के अध्यक्ष श्री भक्तिमय चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ केवल भारत वर्ष के ही नहीं अपितु समग्र विश्व में वंदित साहित्य श्रेष्ठ है जो रवि के समान ही साहित्य, संगीत, कविता के आकाश को आलोकित किए हुए है। उनकी रचनाओं को आज भी पढ़ना , संगीत का मनन करना और कविताओं को आत्मस्थ करना हर भारतीय का एक विशेष अनुभव और स्वर्गीय उपलब्धि है।
उन्होंने एस इ सी एल , बिलासपुर को इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक होने के लिए आभार प्रकट किया । कमेटी के द्वारा नगर के विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के अध्यक्ष तथा सचिवों का सम्मान किया गया, जिसमें प्रमुख रहे सेंट्रल बंगाली एसोसिएशन, निखिल भारत बंगो साहित्य सम्मेलन, मिलन मंदिर, छत्तीसगढ़ बांग्ला अकादमी, छत्तीसगढ़ बंगाली समाज आदि।
सांस्कृतिक सचिव श्री कुंतल सिन्हा ने सहयोगी साथी श्री देवाशीष मजूमदार, कुमार रायचौधरी , मलय देवनाथ, शुभांशु शेखर घोष इत्यादि को विशेष धन्यवाद दिया।
सह सांस्कृतिक सचिव श्री मलय देवनाथ ने अनुष्ठान को सुंदर ढंग से परिचालन करने के लिए महिला वालंटियर कू स्वप्ना जाना, जयश्री सरकार, सुमिता दासगुप्ता , सुष्मिता माझी, सुतपा देवनाथ आदि की भरपूर प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम को आलोकमय और उत्तम ध्वनि मिश्रण में प्रस्तुत करने में श्री सुजीत एवं श्री प्रीतम ने प्रशंसनीय भूमिका अदा की।
कमेटी के पदाधिकारी निम्न प्रकार रहें :-
अध्यक्ष – श्री भक्तिमय चौधरी,
शुभांशु शेखर घोष – उपाध्यक्ष,
कुमार रायचौधुरी – सचिव ,
देवाशीष मजूमदार -संयुक्त सचिव , कुंतल सिन्हा – सांस्कृतिक सचिव , मलय देवनाथ – सह सांस्कृतिक सचिव , तुहीन चटर्जी – कोषाध्यक्ष ।
दर्शकों में प्रबुद्ध वर्ग ने इस कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति पर टिप्पणी देते हुए कहा कि आज जब देश एक संघर्षमय स्थिति में सेना के शौर्य के बल पर आतंकियों का सफाया करने का बीड़ा उठाया हुआ है, तब रवींद्रनाथ की सृजनशीलता से समाज को एक नवीन दिशा प्राप्त होती है। उन्होंने कमेटी को धन्यवाद दिया और ऐसे अनुष्ठानों को बिलासपुर के मंच पर बारम्बार प्रायोजित करने का अनुरोध किया।.


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देर रात स्टेशन से लौट रहे दंपति पर हमला कर मोबाइल लूटने वाले…- भारत संपर्क| यूं ही कोई विराट नहीं बन जाता…करियर ऐसा की दुनिया झुक जाए, जानिए चीकू कैस… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार: बकरकट्टा क्लस्टर में 6435 आवेदनो का किया गया है निराकरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| बुजुर्ग महिला को झांसा देखकर 5 लाख के जेवर पार करने वाले  ठग…- भारत संपर्क| Elvish Yadav को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले… – भारत संपर्क