नया साल, नई सरकार और पुलिस विभाग में 6000 वैकेंसी, आवेदन शुरू, जल्द करें अप…


CG Police कॉन्स्टेबल भर्ती
नए साल के शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ी खुशखबरी मिली है. छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है. CG Police मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन पहले ही जारी हुआ था. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां होंगी.
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 45 दिन चलेगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 फरवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा. इस वैकेंसी में आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
CG Police Constable के लिए करें अप्लाई
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Recruitment Under Chhattisgarh Police Constable Post के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद Apply Online पर जाएं.
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
Chhattisgarh Police Constable Recruitment Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
हाल ही में छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी है. राज्य में विष्णु देव साय की सरकार बनी है. नए सरकार के बनते ही युवाओं के लिए राहत की खबर आई है. छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में 5967 लगभग 6000 कॉन्स्टेबल की भर्तियां होनी है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
छत्तीसगढ़ पुलिस की इस वैकेंसी में 5वीं, 8वीं और 10वीं पास को आवेदन का मौका दिया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवास करने वाले 5वीं कक्षा पास उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के 8वीं पास युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास होने वाले युवा भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 28 साल से कम होनी चाहिए. आरक्षण वर्ग वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.