चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही न्यूजीलैंड ने बदला कप्तान, ये 8 खिलाड़ी भी टीम से … – भारत संपर्क

0
चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही न्यूजीलैंड ने बदला कप्तान, ये 8 खिलाड़ी भी टीम से … – भारत संपर्क

मिचेल सैंटनर नहीं होंगे कप्तान (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड ने घरेलू T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. कीवी टीम को ये सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 16 मार्च से होना है. T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है. इस रोल में वो मिचेल सैंटनर की जगह लेंगे. मिचेल सैंटनर ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड की वनडे और T20 टीम की कमान संभाली थी. उन्हीं की कप्तानी में कीवी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली. लेकिन, उस ICC टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार के बाद घरेलू सीरीज की टीम की कप्तानी की बागडोर माइकल ब्रेसवेल को दी गई है.
घरेलू जमीन पर पहली बार कप्तानी करेंगे ब्रेसवेल
माइकल ब्रेसवेल के लिए घरेलू जमीन पर कप्तानी करने का ये पहला मौका होगा. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसमें ब्रेसवेल कप्तानी करते दिखेंगे. ब्रेसवेल ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के स्टार परफॉर्मर रहे थे और वो उस ICC टूर्नामेंट में खेलने वाले उन 7 खिलाड़ियों में से एक हैं, जो T20 स्क्वॉड का हिस्सा बनने में कामयाब रहे हैं.
कप्तान समेत ये 8 खिलाड़ी बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले 8 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. उसमें कप्तान मिचेल सैंटनर के अलावा टॉम लैथम, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, विल यंग, नाथन स्मिथ और जैकब डफी का नाम है. इन खिलाड़ियों में से ज्यादातर के पास पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने की एक बड़ी वजह IPL है, जो कि 22 मार्च से शुरू हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जन्मदिन विशेष:श्रीमती कौशल्या साय, समाजसेवा में सक्रिय, मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द…- भारत संपर्क| सेना में अग्निवीर बनने के बंपर मौके, अब छह कैडर में हो रही भर्ती, दसवीं से…| बिलासपुर पुलिस विभाग में सर्जरी कई थानों के प्रभारी बदले- भारत संपर्क