लाहौर से दुबई आए… चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड ने बना दिया… – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले हेड कोच का बड़ा बयान (फोटो-पीटीआई)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है. उनके बल्लेबाजी, गेंदबाजी में बेजोड़ प्रदर्शन किया है लेकिन इस बीच उसपर आरोप लगा है कि उसे फायदा मिल रहा है. दरअसल आरोप लग रहे हैं कि चूंकि टीम इंडिया दुबई में ही सारे मैच खेल रही है तो इससे उसे फायदा हो रहा है. साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में हार के बाद कुछ ऐसा ही बहाना बनाया. इंग्लैंड के एक्सपर्ट्स भी ऐसा कहते दिखे और अब न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने भी परेशानी की बात कह दी है. गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी टीम लाहौर से दुबई आई है और उनका पूरा दिन यात्रा में ही बीता, इससे थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि स्टीड ने कहा कि उनके पास अब भी तैयारी का पूरा मौका और समय है.
गैरी स्टीड ने वरुण चक्रवर्ती को बताया खतरा
गैरी स्टीड ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में वरुण चक्रवर्ती उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे . स्टीड ने कहा कि इस रहस्यमयी स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी रणनीति और सोच का दायरा बढ़ाना होगा . स्टीड ने कहा, ‘वरुण ने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे . इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह इस मैच में भी खेलेगा . वह एक शानदार गेंदबाज है और उसने पिछले मैच में अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया था . वह हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है .’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि कैसे उसे नाकाम किया जाए और उसके खिलाफ रन बनाए जाएं . हम भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेंगे और उसके आधार पर अपनी रणनीति बनाएंगे .’
दुबई की परिस्थितियों को लेकर स्टीड का नजरिया
स्टीड ने इस बात को खास महत्व नहीं दिया कि भारत को दुबई की परिस्थितियों का फायदा मिलेगा . उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट का शेड्यूल बनाना हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हमें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है . भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं, लेकिन हमें भी यहां एक मैच खेलने का मौका मिला है . हम उस अनुभव से सीख लेना चाहेंगे .’
फाइनल की तैयारी पर स्टीड की राय
स्टीड ने कहा कि टूर्नामेंट के इस चरण तक पहुंचना बेहद रोमांचक है . उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में आठ टीमें थीं, और अब केवल दो बची हैं . यह एक बड़ा मौका है, और हम इसे एक सामान्य मैच की तरह ले रहे हैं . अगर हम रविवार को अच्छा प्रदर्शन करके भारत को हराने में सफल होते हैं, तो मुझे बहुत खुशी होगी .’ बता दें भारत के खिलाफ लीग मैच में न्यूजीलैंड को करारी हार मिली थी. अब देखना ये है कि खिताबी भिड़ंत में क्या होता है?