9 मैचों में 333 रन बनाने वाला बाहर, न्यूजीलैंड ने ट्राई-सीरीज के लिए चुनी T… – भारत संपर्क

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे ट्राई-सीरीज के लिए डेवोन कॉनवे को किया अपनी टीम में शामिल (फोटो-PTI)
न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई-सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. उन्होंने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है जिन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैच में 37 के औसत और 225 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए. यही नहीं इस खिलाड़ी ने एक शतक भी बनाया. ये खिलाड़ी हैं फिन एलन. फिन एलन की जगह न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है.
लंबे समय के बाद कॉनवे की हुई वापसी
डेवोन कॉनवे की न्यूजीलैंड टी20 टीम में वापसी 390 दिन के बाद हुई है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच जून 17, 2024 को आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था. फिन एलन की बात की जाए तो वो इस समय चोटिल हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. बता दें, एलन ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 51 गेंद पर पांच चौके और 19 छक्कों की मदद से 151 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी.
न्यूजीलैंड टीम में मिचेल हे और जेम्स नीशम को भी जगह मिली है. मिचेल हे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. नीशम की बात की जाए तो उनके पास काफी अनुभव है और बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. यही नहीं टिम रॉबिंसन को भी टीम में शामिल किया गया है. ट्राई-सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम काफी मजबूत दिख रही है. टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को मिली है.
जानिए न्यूजीलैंड टीम का शेड्यूल
ट्राई-सीरीज में न्यूजीलैंड टीम अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 जुलाई को खेलेगी. इसके बाद उन्हें अपना दूसरा मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 जुलाई को खेलना है. टीम अपना तीसरा मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी जबकि अंतिम लीग मैच उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 जुलाई को खेलना है. इस सीरीज का फाइनल मैच 26 जुलाई को होगा.
Time to fly! ✈️
The New Zealand based BLACKCAPS depart Aotearoa today ahead of the T20I Tri-Series against Zimbabwe and South Africa – starting next Friday. Stream all matches LIVE and free on Three Now 📺 pic.twitter.com/eSkpinxNsm
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 9, 2025
ये रही न्यूजीलैंड टीम ट्राई-सीरीज के लिए:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी
अतिरिक्त कवर:
मिच हे, जेम्स नीशम और टिम रॉबिंसन