न्यूजीलैंड की सांसद ने नाचकर फाड़ी विधेयक की कॉपी, ऐसी गरजीं कि हिल गया पार्लियामेंट;…

0
न्यूजीलैंड की सांसद ने नाचकर फाड़ी विधेयक की कॉपी, ऐसी गरजीं कि हिल गया पार्लियामेंट;…
न्यूजीलैंड की सांसद ने नाचकर फाड़ी विधेयक की कॉपी, ऐसी गरजीं कि हिल गया पार्लियामेंट; देखें Video

न्यूजीलैंड की युवा सांसद हाना रहिती संसद में बिल की कॉपी फाड़ते हुएImage Credit source: X/@wateryonce

न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे युवा सांसद हाना-रहिती माइपे-क्लार्क की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में संसद में उनका एक विवादास्पद प्रदर्शन देखने को मिला. 22 वर्षीय हाना माओरी जनजाति से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने संसद में ‘स्वदेशी संधि विधेयक’ के विरोध में माओरी कल्चर का ‘हाका’ डांस करते हुए उसकी कॉपी फाड़ दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हाना हाका नृत्य करते हुए बिल की कॉपी फाड़ती हुई नजर आती हैं.

दरअसल, विवाद की वजह 1840 की वेटांगी संधि से जुड़े सिद्धांत हैं, जिनके तहत माओरी जनजातियों को ब्रिटिश हुकूमत स्वीकारने के बदले अपनी भूमि और अधिकारों की रक्षा का वादा किया गया था. लेकिन मौजूदा विधेयक में सभी नागरिकों पर समान सिद्धांत लागू करने की बात कही गई थी, जिसे माओरी नेता स्वदेशी अधिकारों का हनन मानते हैं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद में हाना के इस विरोध का गैलरी में बैठे दर्शकों और कुछ अन्य सांसदों ने भी समर्थन किया, जिसके बाद पार्लियामेंट में जमकर हंगामा हुआ. इस कारण स्पीकर ने सत्र अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया. विधेयक का विरोध करने वालों का कहना है कि इससे नस्लीय कलह और संवैधानिक उथल-पुथल का खतरा है.

यहां देखें वीडियो, न्यूजीलैंड की युवा सांसद ने किया हाका डांस

तब पहले भाषण में किया था हाका डांस

यह पहली बार नहीं है जब हाना अपने हाका डांस के जरिए सुर्खियों में रही हैं. इससे पहले वह चुनाव जीतने और संसद में अपने पहले भाषण के दौरान हाका कर सोशल मीडिया पर चर्चा में रह चुकी हैं.

क्या है हाका डांस?

हाका कोई आम नृत्य नहीं है. यह एक प्राचीन युद्ध नृत्य है, जिसे माओरी जनजाति के लोग पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत करते हैं, जैसा कि आपने हाना के वायरल वीडियो में देखा है. नृत्य माओरी जनजाति के गौरवशाली इतिहास, शक्ति और एकता का एक उग्र प्रदर्शन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| 8000 रुपये की शर्त लगाकर ऋषभ पंत बोले- जसप्रीत बुमराह को पेल दिया, जानिए पर… – भारत संपर्क| *डीपीएस प्रायमरी बालाजी व हायर सेकेंडरी में टर्म-1 के रिजल्ट घोषित, पीटीएम…- भारत संपर्क| न्यूजीलैंड की सांसद ने नाचकर फाड़ी विधेयक की कॉपी, ऐसी गरजीं कि हिल गया पार्लियामेंट;…| टेक्नोलॉजी से होगा देश के गांवों का विकास, इंफोसिस के NR Narayana Murthy ने… – भारत संपर्क