न्यूज़9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, मैच शेड्यू… – भारत संपर्क

0
न्यूज़9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, मैच शेड्यू… – भारत संपर्क

बैडमिंटन चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी
न्यूज़9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप को देशभर की प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. डॉ. रेड्डीज़, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सेंचर, इंफोसिस, विप्रो, अमेज़न, जेनपैक्ट, कैपजेमिनी जैसी कंपनियों के प्रतिभागियों ने इस टूर्नामेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, जिससे यह साफ झलकता है कि खेलों के प्रति कॉर्पोरेट दुनिया में भी कितना उत्साह है. पिछले साल टीवी 9 नेटवर्क ने कॉर्पोरेट फुटबॉल टूर्नामेंट और इंडियन टाइगर्स एंड टाइग्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया था.
9 मई से शुरू हो रही चैंपियनशिप
अब जबकि न्यूज़9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सभी प्रतिभागी 9 मई से 11 मई 2025 तक होने वाले तीन दिवसीय बैडमिंटन मुकाबलों के लिए तैयार हो सकते हैं. यह चैंपियनशिप प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन होने जा रही है.

मैच का शेड्यूल हुआ जारी
बैडमिंटन चैंपियनशिप का आधिकारिक मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है, और सभी खिलाड़ियों को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने मैच की टाइमिंग समय से देख लें और उसके अनुसार तैयारी करें. पूरा शेड्यूल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
मैच शेड्यूल देखें
प्रतिस्पर्धा से बढ़कर है चैंपियनशिप की अहमियत
यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के बीच दोस्ती, नेटवर्किंग और खेल भावना को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन अवसर भी है. जैसे-जैसे चैंपियनशिप की तारीख करीब आ रही है, उत्साह चरम पर है. न्यूज़9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप कॉर्पोरेट खेलों में एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है.
ये अहम जानकारी नोट कर लें
टूर्नामेंट का नाम: न्यूज़9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप
स्थान: पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, गाचीबौली, हैदराबाद
तारीख: 9 मई से 11 मई 2025 तक
खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर
भारत के नंबर 1 नेटवर्क, TV9 नेटवर्क, ने लगातार देश भर में खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है. उसी कड़ी में पिछले साल कॉर्पोरेट फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला टीवी9 नेटवर्क इस बार न्यूज़9 कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 की मेजबानी कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क