News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क

0
News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क
News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से जुड़ी इन हस्तियों का हुआ सम्मान

न्यूज-9 ग्लोबल समिट यूएई एडिशन

न्यूज-9 ग्लोबल समिट- यूएई संस्करण का आयोजन ‘SHEconomy Agenda’ थीम पर हुआ. इसमें व्यापार, राजनीति से लेकर सिनेमा जगत में पहचान बनाने के साथ परिवर्तन लाने वाली महिलाओं का अबू धाबी में सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में इस विचार पर जोर दिया गया कि महिलाएं अब सिर्फ विकास की कहानी का हिस्सा नहीं हैं बल्कि वो इसका नेतृत्व भी कर रही हैं. अमीराती महिला दिवस से पहले आयोजित इस समिट ने सशक्तिकरण और समावेशिता का माहौल तैयार किया. इस आयोजन में लैमर कैपिटल ने सहयोग किया, जिसमें शून्य डॉट एआई, फिक्की, आईपीएफ और जीसीसी का हार्वर्ड बिजनेस स्कूल क्लब प्रमुख भागीदार थे.

टीवी9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास ने उद्घाटन भाषण देते हुए विविध स्वरों से प्रेरित वैश्विक संवाद के लिए मंच बनाने की जरूरत पर जोर दिया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक रिकॉर्ड किए गए संदेश में शासन और सुधार में महिलाओं के नेतृत्व पर जोर दिया. संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने इस बात पर जोर दिया कि कूटनीति भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंधों जैसी समावेशी साझेदारियों को कैसे मजबूत बनाती है.

ऋचा चड्ढा ने की फायरसाइड चैट में शिरकत

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक फायरसाइड चैट में शिरकत की, जहां उन्होंने सिनेमा के लिए शी-स्टार पुरस्कार से सम्मानित होने से पहले सिनेमा में अपने सफर पर चर्चा की. सिंगर सोना महापात्रा ने भी एक प्रेरक बातचीत में हिस्सा लिया और बाद में अपनी कला और सक्रियता के लिए संगीत के लिए शी-स्टार पुरस्कार से सम्मानित हुईं.

पैनल चर्चाओं में शामिल हुईं ये हस्तियां

कई पैनल चर्चाओं में महिला एंटरप्रेन्योर्स और बिजनेस लीडर्स को शामिल किया गया, जिनमें मान देशी फाउंडेशन की चेतना गाला सिन्हा, जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल, फ्रंटियर मार्केट्स की अजयता शाह, डॉ. सुआद अल शम्सी और डॉ. सोनाली दत्ता शामिल थीं.

ये भी पढ़ें- News9 Global Summit: जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो उनके साथ मानवता भी आगे बढ़ती है… न्यूज-9 ग्लोबल समिट में बोले TV9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास

उन्होंने बताया कि कैसे नवाचार, दृढ़ता और दूरदर्शिता उद्योगों को नई परिभाषा दे सकती है. लैमर कैपिटल के अंकुर अत्रेय और गेल के आयुष गुप्ता जैसी हस्तियों ने वेल्थ क्रिएशन, विरासत और समावेशी कार्यस्थलों पर बात की. फैमिली बिजनेस लीडर्स लावण्या नल्ली, शफीना यूसुफ अली, डॉ. सना साजन और डॉ. जीन शाहदादपुरी ने चर्चा की कि कैसे महिलाएं आधुनिक रणनीतियों के साथ पारंपरिक उद्यमों को नया रूप दे रही हैं.

इन हस्तियों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण SHEstar अवार्ड्स था , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे- विमानन, वित्तीय समावेशन, सामाजिक प्रभाव, CSR, STEM, कारीगर अर्थव्यवस्था, कानून, पर्वतारोहण और कला में उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाने वालों में कनिका टेकरीवाल, अजायता शाह, शफीना यूसुफ अली, लावण्या नल्ली, चेतना गाला सिन्हा, डॉ. सना साजन, डॉ. सुआद अल शम्सी, नायला अल बलौशी, एडवोकेट बिंदू चेत्तूर और सोना महापात्रा शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…| News9 Global Summit: अबू धाबी में न्यूज-9 ग्लोबल समिट, राजनीति-व्यापार और सिनेमा से… – भारत संपर्क| कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …