News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टाइग्रेसेस
News9 इंडियन टाइगर्स और टाइग्रेसेस कैंपेन में शामिल भारत के युवा फुटबॉलर्स ऑस्ट्रिया में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं. 50,000 आवेदकों में से चुने गए इन 12 लड़कियों और 16 लड़कों ने यूरोप के टॉप कोच्स की मार्गदर्शन में कड़ी ट्रेनिंग के बाद अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.ऑस्ट्रिया के गुमंडन में चल रहे इस कैंप में मौसम की मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद युवा खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत की. दो दिन की इंटेंसिव प्रैक्टिस के बाद 2 अप्रैल को गुमंडन फुटबॉल अकादमी के खिलाफ उनकी पहली परीक्षा थी.
U-15 बॉयज ने दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन
भारतीय लड़कों ने U-15 कैटेगरी में धमाकेदार खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम को 7-0 से शिकस्त दी. उनकी तेज पासिंग, प्रेसिंग और क्लिनिकल फिनिशिंग ने साबित कर दिया कि भारत में फुटबॉल टैलेंट की कोई कमी नहीं. वहीं, U-13 लड़कियों की टीम को मैच हारना पड़ा, लेकिन उनकी लड़ने की जिद और जुनून कम नहीं हुआ. बॉयज टीम की शानदार जीत ने पूरे ग्रुप को नया उत्साह दिया और यह विश्वास दिलाया कि भारत का फुटबॉल भविष्य उज्ज्वल है.
वियना से पहुंचे फैंस ने बनाया जोशीला माहौल
स्टेडियम का माहौल गजब का था, क्योंकि वियना से भारतीय समर्थक युवा सितारों को प्रोत्साहित करने पहुंचे थे. ढोल, नारे और तिरंगे लहराते हुए फैंस ने एक यादगार माहौल बनाया, जिससे साफ था कि भारत का फुटबॉल सपना पंख फैला रहा है.
जर्मन क्लब VfB स्टटगार्ट के स्काउट्स की नजर
इन युवा प्रतिभाओं के प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स का भी ध्यान खींचा है. जर्मनी के मशहूर क्लब VfB स्टुटगार्ट के स्काउट मैच देखने पहुंचे और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी. स्काउट ने बताया कि वे टेक्निकल स्किल, टैक्टिकल अवेयरनेस और मेंटल टफनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं. चुने हुए खिलाड़ियों को स्टुटगार्ट की एकेडमी में जगह मिल सकती है, जो हाल ही में DFB पोकल फाइनल में पहुंचा है.
चौथे दिन की ट्रेनिंग और कड़ी हुई
कैंप के चौथे दिन ट्रेनिंग और भी ज्यादा इंटेंस हो गई. खिलाड़ियों ने अपनी स्टैमिना बढ़ाई, टेक्निक पर काम किया और मैच फिटनेस के लिए टैक्टिकल ड्रिल्स की प्रैक्टिस की. हर दिन के साथ ये युवा सितारे नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.