News9 Indian Tigers and Tigresses: सुपर-28 बच्चों ने दूसरे दिन ट्रेनिंग में… – भारत संपर्क

0
News9 Indian Tigers and Tigresses: सुपर-28 बच्चों ने दूसरे दिन ट्रेनिंग में… – भारत संपर्क

सुपर 28 बच्चों की ऑस्ट्रिया में ट्रेनिंग जारी
ठंड और बारिश के बावजूद, भारत के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का जोश कम नहीं हुआ! TV9 नेटवर्क के ‘News9 Indian Tigers and Tigresses’ टैलेंट हंट के तहत चुने गए इन होनहार खिलाड़ियों को यूरोप में ट्रेनिंग का सुनहरा मौका मिला है. पूरे भारत से 50,000 बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया. इनमें से 10,000 बच्चों को रीजनल ट्रायल्स के लिए चुना गया. आखिर में, सिर्फ 28 खिलाड़ी (12 लड़कियां और 16 लड़के) फाइनल लिस्ट में पहुंचे और ऑस्ट्रिया जाने का मौका पाया.28 मार्च को TV9 ‘What India Thinks Today’ समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं. इसके बाद, 30 मार्च को यह टीम ऑस्ट्रिया पहुँची और अपनी पहली ट्रेनिंग शुरू की.
मुश्किल हालात में भी जोश बरकरार!
ऑस्ट्रिया के ग्मुंडेन शहर में दूसरे दिन की ट्रेनिंग के दौरान भारी बारिश और ठंड ने इन खिलाड़ियों का स्वागत किया. लेकिन, इन युवा सितारों ने हार नहीं मानी और पूरी मेहनत से स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग सेशन में हिस्सा लिया.यूरोपियन कोच की निगरानी में लड़के और लड़कियों ने अलग-अलग पासिंग ड्रिल्स की प्रैक्टिस की. गोलकीपरों को 20 साल के अनुभव वाले कोच ने ट्रेनिंग दी.
अब क्या है अगला प्लान?
2 अप्रैल (बुधवार) को ये भारतीय युवा खिलाड़ी यूरोप की टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगे. ये मैच TV9 नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा.TV9 नेटवर्क के इस प्रयास से भारत के युवा फुटबॉलर्स को यूरोप की बेहतरीन ट्रेनिंग और कोचिंग मिल रही है. इससे उनके करियर को नई दिशा मिलेगी और भारत का फुटबॉल भी आगे बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…