News9 Indian Tigers and Tigresses: सुपर-28 बच्चों ने दूसरे दिन ट्रेनिंग में… – भारत संपर्क

0
News9 Indian Tigers and Tigresses: सुपर-28 बच्चों ने दूसरे दिन ट्रेनिंग में… – भारत संपर्क

सुपर 28 बच्चों की ऑस्ट्रिया में ट्रेनिंग जारी
ठंड और बारिश के बावजूद, भारत के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का जोश कम नहीं हुआ! TV9 नेटवर्क के ‘News9 Indian Tigers and Tigresses’ टैलेंट हंट के तहत चुने गए इन होनहार खिलाड़ियों को यूरोप में ट्रेनिंग का सुनहरा मौका मिला है. पूरे भारत से 50,000 बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया. इनमें से 10,000 बच्चों को रीजनल ट्रायल्स के लिए चुना गया. आखिर में, सिर्फ 28 खिलाड़ी (12 लड़कियां और 16 लड़के) फाइनल लिस्ट में पहुंचे और ऑस्ट्रिया जाने का मौका पाया.28 मार्च को TV9 ‘What India Thinks Today’ समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं. इसके बाद, 30 मार्च को यह टीम ऑस्ट्रिया पहुँची और अपनी पहली ट्रेनिंग शुरू की.
मुश्किल हालात में भी जोश बरकरार!
ऑस्ट्रिया के ग्मुंडेन शहर में दूसरे दिन की ट्रेनिंग के दौरान भारी बारिश और ठंड ने इन खिलाड़ियों का स्वागत किया. लेकिन, इन युवा सितारों ने हार नहीं मानी और पूरी मेहनत से स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग सेशन में हिस्सा लिया.यूरोपियन कोच की निगरानी में लड़के और लड़कियों ने अलग-अलग पासिंग ड्रिल्स की प्रैक्टिस की. गोलकीपरों को 20 साल के अनुभव वाले कोच ने ट्रेनिंग दी.
अब क्या है अगला प्लान?
2 अप्रैल (बुधवार) को ये भारतीय युवा खिलाड़ी यूरोप की टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगे. ये मैच TV9 नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा.TV9 नेटवर्क के इस प्रयास से भारत के युवा फुटबॉलर्स को यूरोप की बेहतरीन ट्रेनिंग और कोचिंग मिल रही है. इससे उनके करियर को नई दिशा मिलेगी और भारत का फुटबॉल भी आगे बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…| सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क