इसके आगे तो नतमस्तक हो जाएगा डॉली चायवाला! अपने टैलेंट से तैयार करता है सुपर सोडा

0
इसके आगे तो नतमस्तक हो जाएगा डॉली चायवाला! अपने टैलेंट से तैयार करता है सुपर सोडा
इसके आगे तो नतमस्तक हो जाएगा डॉली चायवाला! अपने टैलेंट से तैयार करता है सुपर सोडा

ये बंदा गजब स्टाइल में तैयार करता है सोडा Image Credit source: Social Media

कहते हैं अगर आपके भीतर टैलेंट है तो आप उस काम को करके दूसरे से ज्यादा फेमस हो सकते हैं. जिसे दुनिया छोटा समझती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है डॉली चायवाला जो अपने काम के जरिए इतना फेमस हुआ कि दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक बिल-गेट्स उसके यहां चाय पीने पहुंच गए. वैसे अगर देखा जाए तो डॉली चाय वाले से जैसे कई लोग है, जो अपने काम को खास अंदाज में करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों के लिए सुपरड्रिंक बना रहा होता है.

कहा जाता है कि दुकानदारी एक कला है, जिसके जरिए आप अपने ग्राहक को अपनी ओर खींचते हैं. जिसमें दुकानदार का माहिर होना बहुत जरूरी है. फिलहाल एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपनी कला दिखाकर लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में शख्स सोडा तैयार कर रहा है. जिसमें उसका स्टाइल ऐसा है, जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि अरे ये तो डॉली चायवाले का भी उस्ताद है भइया!

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सोडा के गिलास को काफी अच्छे तरीके से हवा में उछालता है और बिना गिलास को गिराए उसे संभालकर कैरी करता है. ये टैलेंट उसका ऐसा है. जिसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. वो अपने टैलेंट के दम पर दूध और कोला को एकसाथ मिलाता है. जिससे झाग उठना शुरू हो जाता है. जिसे देखकर लोगों को काफी ज्यादा हैरानी होती है. गिलास में दूध डालने का स्टाइल एक डॉली चायवाले जैसा ही लेकिन इसकी स्पीड़ उससे कई गुना तेज है.

इस वीडियो को एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 51 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यकीन मानो इस ड्रिंक को पीने के बाद अपने लिए अस्पताल में एक बिस्तर जरूर बुक करवा लेना.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि अरे ये तो डॉली चायवाले का भी उस्ताद यही से उसने भी ट्रेनिंग ली होगी.’ एक अन्य ने लिखा कि कोई बताएगा कि ये कौन सी ड्रिंक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘पक्का मकान बन गया है?’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा, कहा –… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 2 दिन में छापे 100 करोड़, अब सनी देओल से भिड़ेगा ये खूंखार विलेन, 2000 करोड़ी… – भारत संपर्क| Eid Ul Fitr 2025 wishes : रहमतों की सौगात लाई ईद… अपनों को इन कोट्स के जरिए…| दुल्हन ने मामा के लिए बीच मंडप में की लड़ाई, पंडित जी को सीधा कह दी ये बात| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन नीमगांव में हुआ संपन्न,धर्मांतरण…- भारत संपर्क