अतुल की सैलरी से डबल कमाती थी निकिता, 5000 की मेंटेनेंस से शुरू हुआ खेल…

0
अतुल की सैलरी से डबल कमाती थी निकिता, 5000 की मेंटेनेंस से शुरू हुआ खेल…
अतुल की सैलरी से डबल कमाती थी निकिता, 5000 की मेंटेनेंस से शुरू हुआ खेल फिर... कोर्ट के दस्तावेजों से खुला राज

अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया केस.

AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस (Atul Subhash Case) में अभी पुलिस की जांच चल रही है. अब इस मामले में जौनपुर फैमिली कोर्ट से एक और नया दस्तावेज सामने आया है. अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania Jaunpur) केस में कई ऐसी बातें सामने निकलकर आई हैं जो कि बेहद चौंकाने वाली हैं. कोर्ट से मिले दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता सिंघानिया की सैलरी अतुल से दोगुना थी.

जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक- निकिता की एसेंचर कंपनी में सीनियर एनालिस्ट के तौर पर काम करती है. उसकी सालाना इनकम 20 लाख से भी ज्यादा है. अतुल शुरुआत में बेटे व्योम के लिए पांच हजार रुपये मनी ऑर्डर के जरिए भिजवाता था. लेकिन मनी ऑर्डर रिसीव न होने के कारण अतुल फिर पैसों को पंजाब नेशनल बैंक में जमा करवाता था. अतुल ने इल्जाम लगाया कि निकिता ने बाद में कोर्ट के जरिए उससे 40 हजार रुपये लेने लगी.

अतुल ये रकम भी चुका रहा था. लेकिन निकिता ने बाद में सेटलमेंट के लिए 1 करोड़ की डिमांड की. उसके बाद उसने सीधे 3 करोड़ रुपये मांगना शुरू कर दिए. बोली कि मैं 3 करोड़ से एक रुपया भी कम नहीं लूंगी. अतुल ने वीडियो में कहा था- मैंने कोर्ट में कई सबूत जज साहिबा को दिखाए कि निकिता अच्छी सैलरी ले रही है. बेटे व्योम के लिए 40 हजार भी बहुत ज्यादा हैं. मैं खुद 80 हजार हर महीना (Atul Subhash Salary) कमाता हूं. अब वो मुझसे 80 हजार मांगेगी तो मैं कहां से दूंगा.

ये भी पढ़ें

वीडियो में अतुल ने कहा- मैंने जब जज साहिबा को अपनी परेशानी बताई तो वो हंसने लगीं. कहने लगीं कि होंगे तुम्हारे पास 3 करोड़. तभी तो तुम्हारी बीवी मांग रही है. मैंने कहा कि मैम आप चेक कर सकते हैं कि इस तरह के कितने ही केस होते हैं, जहां पुरुष सुसाइड कर लेते हैं. अब किसी से इतना पैसा मांगा जाए तो वो तो सुसाइड ही कर लेगा. यह सुनकर निकिता ने कहा कि तुम भी कर लो सुसाइड. निकिता की बात पर एक्शन लेने के बजाय जज साहिबा हंस रही थीं. उन्होंने फिर निकिता को बाहर भेजा और मुझसे सेटलमेंट के बदले 5 लाख रुपये की डिमांड की.

अतुल से डबल सैलरी थी निकिता की

हैरानी की बात ये कि निकिता अगर 20 लाख रुपये (Nikita Singhania Salary) कमाती थी तो क्यों वो अतुल से इतने पैसे की डिमांड कर रही थी. अतुल की सैलरी हर महीना 80 हजार थी तो वहीं निकिता की 1 लाख 66 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी थी. निकिता मेंटेनेंस मांगने का कारण बताया था. कहा था- मैंने एक घर लिया है. उसकी हर महीना किस्त मेरी सैलरी से कटती है. मेरे पास पैसा नहीं बचता कि मैं अपना और बेटे का खर्च चला सकूं.

31 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई

24 पन्नों का सुसाइड नोट लिख और 90 मिनट का वीडियो बनाकर 9 दिसंबर को रात साढ़े 11 बजे अतुल ने बेंगलुरु स्थित फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. 10 दिसंबर को अतुल के भाई विकास की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी निकिता, सास निशा, साला अनुराग और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज किया. 13 दिसंबर को चाचा ससुर को छोड़ बाकी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इस केस में 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट-रोहित बाहर, बुमराह को बनाया कप्तान, ये है सबसे हैरान करने वाली टीम – भारत संपर्क| जयरामनगर गतौरा मंडल में भी सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित…- भारत संपर्क| कौन थे ‘गोबर’ अखबार निकालने वाले ‘मामाजी’, जिनकी पुण्यतिथि पर MP के झाबुआ म… – भारत संपर्क| Reliance Jio है देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी, फिर भी Airtel से यहां रह गई फिसड्डी – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन ने किया तेजी से…- भारत संपर्क