निलेश को विधायक प्रतिनिधि का जिम्मा- भारत संपर्क
निलेश को विधायक प्रतिनिधि का जिम्मा
कोरबा। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने विधायक प्रतिनिधि की नई नियुक्ति की है। दीपका के युवा नेता व भाजयुमो जिला कार्यकारी सदस्य को आगे बढ़ाने के लिए निलेश साहू ( बंटी) को एसईसीएल गेवरा के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक ने अपने पत्र के माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी करते हुए एसईसीएल गेवरा में होने वाली समस्त विभागीय कार्यवाही की सूचना और बैठक की कार्यवाही में अपनी अनुपस्थिति पर निलेश साहू को समस्त कार्यवाही में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है। निलेश साहू को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।दीपका नगर में खुशी की लहर है व युवाओं में खासा उत्साह है।